home page

Muskan Baby Hot Dance: मुस्कान बेबी ने अपने सूट के अंदर डाला पानी, नजारा देखकर दर्शकों ने कर दी ऐसी हरकत

हरियाणा की मशहूर डांसर मुस्कान बेबी की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।
 | 
ghghh
Muskan Baby Hot Dance: हरियाणा की मशहूर डांसर मुस्कान बेबी की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। मुस्कान बेबी अपनी कातिलाना अदाओं से लोगों को दीवाना बना देती है। इसी बीच मुस्‍कान बेबी का एक पुराना डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है। 

यह वीडियो कुछ चार-पांच साल पुराना लग रहा है, हालांकि  'आई एम मुस्‍कान बेबी' नाम के चैनल ने इसे दो साल पहले ही शेयर किया है। इस वीडियो में मुस्‍कान बेबी एक गौशाला के 101वें वार्ष‍िक महोत्‍सव में परफॉर्म करने पहुंची हैं।

वीडियो में मुस्‍कान बेबी हरियाणा के मशहूर सिंगर नरेंद्र भगाना के गाने 'एक नई सी बोलत ला' पर ठुमके लगा रही हैं। 

सफेद रंग के सलवार सूट में जहां वह बेहद प्‍यारी लग रही हैं, वहीं उनका अंदाज मस्‍ती से भरा हुआ है। वीडियो में स्टेज पर डांस करते ही मुस्कान बेबी लगातार अपनी कुर्ती पर पानी के बोतल खाली करती जा रही हैं। दिलचस्‍प यह कि आयोजक भी मुस्‍कान को नई-नई बोलत में पानी भरकर देते जा रहे हैं। वह जितनी पर खुद पर पानी डालती हैं, दर्शकों का शोर सुनाई देता है।