home page

Muskan Baby: मुस्कान बेबी ने 'बोल तेरे मीठे-मीठे... ' गाने पर किया धांसू डांस, ठुमके देख नोट बरसाने लगे लोग

 | 
 Muskan Baby: मुस्कान बेबी ने 'बोल तेरे मीठे-मीठे... ' गाने पर किया धांसू डांस, ठुमके देख नोट बरसाने लगे लोग
Muskan Baby: मुस्कान बेबी के चाहने वालों की संख्या लाखों में है। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेकरार रहते हैं।  मुस्कान बेबी जब भी स्टेज पर डांस करने आती है लोगों की धड़कने तेज हो जाती है। मुस्कान बेबी अब पेप्सी शर्मा की डांस पार्टी का हिस्सा है। 

ऐसे में पेप्‍सी के साथ रागनी शोज में मुस्‍कान भी खूब धूम मचा रही हैं। बहरहाल, उनका यह नया डांस वीडियो शुक्रवार, 10 मई को ही यूट्यूब पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को कुछ ही घंटों में सैकड़ों बार देखा जा चुका है।

'सोनोटेक रागनी' चैनल पर रिलीज किया गया यह डांस वीडियो काफी जबरदस्त है। स्‍टेज पर लगे बैनर से पता चलता है कि यह आयोजन यूपी के मेरठ का है।

इस वीडियो में मुस्‍कान बेबी बेहद मशहूर हरियाणवी गाने 'बोल तेरे मीठे-मीठे...  गाने पर झूमकर डांस कर रही हैं। वीडियो में गुलाबी रंग के सूट में लाल ल‍िप्‍सटिक लगाए मुस्‍कान बेबी स्‍टेज पर धमाल मचा रही हैं। उनकी फुर्ती देखने लायक है। वह गाना शुरू होते ही जिस तरह पूरे स्‍टेज पर घूम-घूमकर अपना अंदाज दिखा रही हैं, एक पल के लिए आप भी उनकी कमरतोड़ परफॉर्मेंस को देखकर दंग रह जाएंगे।