home page

Muskan Baby : टाइट सूट पहन मुस्कान बेबी ने किया ऐसा कमरतोड़ डांस, आंखें फाड़े देखते रह गए लोग

 | 
Thumka Lakh Lakh Ka_ठुमका लाख लाख का

Muskan Baby Dance Video: हरियाणवीं डांसर मुस्कान बेबी अपने धमाकेदार डांस के लिए काफी फेमस है। मुस्कान बेबी के ठुमके देख जवान क्या बूढे भी झूमने लगते है। इन दिनों मुस्कान बेबी का एक ऐसा ही डांस वीडियो यूट्यूब पर छाया हुआ है। जिसे देखने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे।

इस वीडियो में मुस्कान बेबी की बिजली जैसी फुर्ती और कातिल अदाएं देख दर्शक भी मदहोश हो गए। मुस्‍कान बेबी जिस स्‍टेज पर परफॉर्म कर रही हैं, वह मुरादनगर में एक सगाई समारोह का आयोजन है। बड़े से स्टेज पर मुस्कान बेबी पॉपुलर हरियाणवी गाने ‘ठुमका लाख लाख का’ पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दे रही हैं।

जड़ीदार सलवार सूट में मुस्‍कान की खूबसूरती देखने लायक है। मुस्कान की कातिल अदाएं देख वहां मौजूद दर्शक सीटी मारते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो को तीन दिन पहले ही ‘सोनोटेक रागनी’ चैनल ने यूट्यूब पर शेयर किया है। जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके है।