Nirahua Amrapali Romance: आम्रपाली की जवानी देख मचलने लगा निरहुआ का मन, बाहों से लिपटकर खूब लुटाया प्यार
Nirahua Amrapali Romance Video: भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) की लोकप्रियता की खूब चर्चा होती है। वे एक अच्छे सिंगर के साथ बेहतरीन एक्टर भी मानें जाते है।
पर्दे पर निरहुआ के साथ आम्रपाली दूबे की जोड़ी सबसे ज्यादा दिखती है। कई फिल्मों में दोनों ने साथ काम किया है और इनके गानें भी काफी पसंद किए जाते है।
इन दोनों का एक ऐसा ही धमाकेदार गाना यूट्यूब पर इन दिनों बवाल मचा रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आम्रपाली और निरहुआ का रोमांस देख दर्शक मदहोश हो गए। इस वीडियो में आम्रपाली साड़ी पहने बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं।
ये भोजपुरी गाना है “दहके बदन जरे जिया’”। रात के अंधेरे में आम्रपाली और निरहुआ के बीच शुरू होता है जबरदस्त रोमांस। साड़ी पहने हुए आम्रपाली निरहुआ के करीब आती है।
इसके बाद निरहुआ भी गिटार को छोड़ आम्रपाली को अपनी बाहों में भर लेते है और चूमने लगते है। फिर दोनों रोमांस करते है। इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके है। इस जोड़ी और इनकी रोमांटिक कमेंस्ट्री को फैंस खूब पसंद कर रहे है।