परेश रावल की पत्नी रह चुकी है मिस भारत, ऐसे आई थी चर्चा में
mahendra india news, new delhi
बॉलीवुड के फेमस दिग्गज कलाकार परेश रावल को आज कौन नहीं जानता। बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी उन्हें फिल्मों में देखना पसंद करते हैं। इसलिए ही परेश रावल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। लोगों को अपनी कॉमेडी से हंसाने से लेकर विलेन बन परेश ने दर्शकों का खुब मनोरंजन किया है।
परेश रावल ने बॉलीवुड के अपने करियर में परेश ने कई शानदार फिल्में दी हैं। हिंदी फिल्म हेरा फेरी में बाबूराव गणपतराव आप्टे और, भागम भाग फिल्म हो या फिर ओह माय गॉड में कांजीभाई जैसे उनके कई किरदारों को हमेशा याद किया जाएगा।
आपको बता दें कि परेश रावल की पत्नी भी एक जानी मान अभिनेत्री हैं। यही नहीं, वो मिस इंडिया रह चुकी हैं, बता दें कि परेश रावल की पत्नी कोई और नहीं स्वरूप संपत हैं। परेश रावल की पत्नी स्वरूपा वर्ष 1979 में मिस इंडिया का खिताब हासिल कर चुकी है।
ये भी बता दें कि स्वरूप भी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह कॉमेडी टीवी शो ये जो है जिंदगी' का भी हिस्सा रह चुकी हैं। परेश और स्वरूप की मुलाकात 1975 में हुई थी। एक साक्षात्कार के दौरान परेश ने बताया था कि स्वरूप को देखते ही उन्हें उनसे प्रेम प्यार हो गया था। इसके बाद उन्होंने सीधा जाकर उनसे हां कहने को कहा।
इसके बाद 12 वर्ष बाद उन्होंने डेट किया और फाइनली 1987 में शादी की। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है।परेश रावल की पत्नी स्वरूप वर्ष 1984 में रिलीज हुई फिल्म 'करिश्मा' में काम कर चुकी हैं। इस फिल्म में वे अपने बिकिनी सीन्स को लेकर चर्चा में रही थीं। उनके अलावा इस फिल्म में कमल हासन और रीना रॉय लीड रोल में थे।
