Romantic Song: आधी रात निरहुआ को देख जागे Amarpali के अरमान, नाईटी में किया पलंगतोड़ रोमांस, देखें वीडियो

हर कोई इस गाने को यूट्यूब पर काफी बार सर्च करके देख रहा है। इतना ही नहीं यह गाना देखते ही देखते लोगों के बीच लाखों से ज्यादा व्यूज पर कर चुका है। गाने में आप देख सकते हैं, देर रात आम्रपाली दुबे निरहुआ संग खटिया पर प्यार करती नजर आ रही है।
नज़ारा देख दर्शक बेकरार हो रहे हैं। ऑरेंज कलर की नाइट ड्रेस में आम्रपली की खूबसूरती सभी को दीवाना बना रही है। यदि आपने आम्रपाली दुबे और निरहुआ का यह जबरदस्त रोमांटिक गाना अब तक नहीं देखा है। तो मानो आपने कुछ भी नहीं देखा है।
आपको बता दे भोजपुरी फिल्म “बम बम बोल रहा है कशी “( Bam Bam Bol Raha Hain Kashi ) का हिट गाना “खटिया से खटिया सटाईबा की न”( Khatiya Se Khatiya Satayiba Ki Na ) है। जिसको दिनेश लाल यादव और प्रिया सिंह ने मिलकर गाया है।
वही प्यारे लाल यादव ने इसके बोल लिखें है। तो राजेश राजनीशने इसका म्यूजिक दिया है। गाना काफी मस्त है। जिसको फैंस काफी पसंद कर रहें है। आम्रपली की नॉटी अदा सबको पसंद आ रहा है। यहाँ देखें ये हिट गाना।