home page

Sapna Best Dance: टाइट सूट पहनकर सपना चौधरी ने काटा बवाल, 1 करोड़ बार देखकर भी नहीं भरा दिल

 | 
 Sapna Best Dance: टाइट सूट पहनकर सपना चौधरी ने काटा बवाल, 1 करोड़ बार देखकर भी नहीं भरा दिल

Sapna Best Dance: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इन दिनों सपना चौधरी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो सपना चौधरी धमाकेदार ठुमके लगाती नजर आ रही है। सपना चौधरी का डांस देख लाखों की भीड़ लग जाती है। 

सपना चौधरी का यह डांस वीडियो अमीन बरोदी के ऑफिश‍ियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। पांच महीने में इस डांस वीडियो को करीब एक करोड़ बार देखा जा चुका है। सपना इसमें एक बड़े से स्‍टेज पर, रंग-बिरंगी रोशनी में नहाई हुई हैं।

गहरे हरे रंग के गोटेदार सूट में उनकी खूबसूरती दमक रही है। इसमें वह बेहद सुपरहिट हरियाणवी गाने 'फौजी फौजन 2' पर परफॉर्म कर रही हैं।

राज मावर और माही पांचाल ने इस खूबसूरत गाने को गाया है, जबकि अमीन बरोदी ने ही इसके बोल लिखे हैं। स्‍टेज पर सपना चौधरी खुले बालों में अपनी कमर की लचक और अदाओं से सबको दीवाना बना रही हैं।

जबकि दर्शकों की दीवानगी ऐसी कि सपना के साथ स्‍टेज पर खड़े होने के लिए धीरे-धीरे भीड़ जमा हो जाती हैं। कार्यक्रम में फुलझरियां चलने लगती हैं। आप भी देख‍िए, क्‍योंकि सपना के फैन हों और यह वीडियो पसंद ना आए, ऐसा हो नहीं सकता।