Sapna Chaudhary Dance: सपना चौधरी का डांस देख स्टेज के पास आकर ताऊ ने कर दी ऐसी हरकत... हो गई वायरल
| Jul 3, 2024, 00:45 IST
Sapna Chaudhary Best Dance: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के डांस का हर कोई फैंन है। स्टेज पर सपना का धमाकेदार डांस देखकर दर्शक लट्टू हो जाते है। सपना जहां भी जाती है। दर्शक उनकी एक झलक पाने के लिए वहीं पहुंच जाते है। उनके म्यूजिक वीडियोज हों या फिर स्टेज डांस, हर किसी पर दर्शक अपना भर-भरकर प्यार बरसाते हैं।
अब सपना का एक ऐसा ही स्टेज डांस सामने आया है। ये वीडियो है तो पुराना लेकिन इसे दर्शक खूब पसंद कर रहे है। यहीं वजह है कि सपना के इस वीडियो पर लगातार व्यूज बढ़ते जा रहे है। इस वीडियो में नीले रंग के सलवार-कमीज में सपना चौधरी अपने स्टाइल में ठुमके लगा रही हैं।
वहां मौजूद लोग उनकी लट्टू जैसी कमर पर फिदा होकर जेब खाली कर रहे हैं। जमकर पैसा लुटा रहे हैं। नोट पर नोट पकड़ाए जा रहे हैं और सपना चौधरी, सब काम छोड़कर, पैसे थामने के लिए खड़ी भी हो जा रही हैं। कुरुक्षेत्र में हुए इस स्टेज डांस के वीडियो पर अब तक 456 मिलियन व्यूज आ चुके है और इस डांस को देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
