Sapna Chaudhary Dance: सपना के 36 ठुमके देख बेकाबू हुई भीड़, कमर की लचक देख ताऊ करने लगा ये....
| Jun 6, 2024, 15:12 IST
Sapna Chaudhary Dance: हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी अपने फैंस और दर्शकों का दिल जीतना बखूबी जानती हैं। यहीं कारण है कि उनकी लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इन दिनों सपना का एक डांस वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। यह डांस वीडियो करीब एक साल पुराना है, लेकिन उनके धुआंधार अंदाज को देख दर्शक उनपर लट्टू हो रहे है।
यूट्यूब पर 'टशन हरियाणवी' चैनल ने बीते साल 2023 में यह वीडियो शेयर किया था। अबतक सपना के इस डांस वीडियो को हजारों लोग देख चुके है। इसी वीडियो में वह तनु खरखोड़ा और मनु खरखोड़ा के मशहूर गाने 'मिस इंडिया' पर ठुमके लगा रही हैं।
सपना चौधरी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह स्टेज पर सिर्फ फुर्ती से डांस ही नहीं करती हैं, बल्कि गीत के बोल को समझते हुए अपने चेहरे का भाव भी बदलती हैं। इस वीडियो में सपना आसमानी नीले रंग के सूट में स्टेज पर गाने की शुरुआत होते ही आंखें मूंद लेती हैं। एक कशिश के साथ वह अपने होंठ को घुमाती हैं और चेहरे पर ऐसे भाव लेकर आती हैं कि दर्शकों का शोर गूंजने लगता है।
