Sapna Chaudhary New Video: सपना चौधरी ने पीले सूट में हिलाई कमर, डांस देख गांव में भीड़ हुई बेकाबू
May 14, 2024, 09:43 IST
|
Sapna Chaudhary New Video: एल्बम 'बन्दूक चलेगी' ने हरियाणा में जमकर गदर काटा है।
सिंगर नरेन्द्र बदाना और पूनम गोस्वामी के इस गाने के लिरिक्स नरेन्द्र बदाना के हैं और म्यूजिक संजना शर्मा के हैं।
वहीं पीले सूट में स्टेज पर सपना चौधरी जब बलखाते हुए कमर हिलाने लगी तो खूब शोर मचा था ।
आपको बता दें कि सपना चौधरी हरियाणवी इंडस्ट्री का फेमस नाम है और करोड़ों में उनके फॉलोवर है।