Sapna Chaudhari: सपना चौधरी का ये सॉन्ग सोशल मीडिया पर मचा रहा तबाही, देख कर लोग हो रहे पागल
यूट्यूब पर नीरज वाम्या फोटोग्राफी चैनल ने सपना चौधरी का यह नया डांस वीडियो पिछले साल नवंबर महीने में शेयर किया है. वीडियो कहां का है, इसके बारे में तो कोई जानकारी नहीं है, लेकिन सपना का अंदाज और उन्हें लेकर फैन्स की दीवानगी जोरों पर है.
वीडियो में सपना चौधरी दिन के उजाले में खुले आसमान के नीचे ‘सूरमा’ गाने पर परफॉर्म कर रही हैं. यह जगह किसी बाजार चौराहे की तरह दिखती है, जहां हजारों लोग जमा हैं.
हालांकि सपना की सुरक्षा के लिए मंच पर पुलिसकर्मी भी तैनात हैं, लेकिन मंच के सामने पैर रखने तक की जगह नहीं है. सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि सपना की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों लोग दुकानों की छतों पर चढ़े हुए हैं.
सपना ‘सूरमा’ गाने के ओरिजिनल म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ रही हैं, जिस पर वह परफॉर्म कर रही हैं। सिंगर मोहित शर्मा के इस पॉपुलर गाने के वीडियो में सपना के साथ देव चौहान हैं.
गाने के बोल सुमित भालाम्बिया ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक भी मोहित शर्मा ने दिया है. हालांकि, स्टेज पर सपना का अंदाज यहां भी कातिलाना है. यकीनन उन्हें डांस करते देख आपका दिल भी डांस करने के लिए मचलने लगा होगा.