Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने 'हवा कसूती' गाने में लचकाई ऐसी कमर, भीड़ हो गई बेकाबू, देखें Video
Sapna Choudhary Dance: Haryanvi Dancer Sapna Choudhary अपने कमाल के डांस से लोगों के दिलों के धड़कनों को बढ़ा देती हैं। सपना की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। Stage पर Sapna Choudhary की एक झलक पाने के लिए दर्शक बेकरार रहते हैं।
सोशल मीडिया पर भी Sapna Choudhary के पुराने और नए Dance Video Viral होते रहते है। जिन्हें देखकर हर कोई Sapna Choudhary का दीवाना हो जाता है। एक ऐसा ही धमाकेदार Dance Video आज हम आपके लिए लेकर आए है। इस वीडियो में Sapna Choudhary हवा कसूती सै गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाती हुई नजर आ रही है।
लाल रंग के सूट में Sapna Choudhary की खूबसूरती देखने लायक है। हजारों की भीड़ के बीच Sapna Choudhary कमर मटकाती हुई नजर आ रही है। Sapna Choudhary को डांस करते देख वहां मौजूद दर्शक बेकाबू हो रहे है और Sapna Choudhary के साथ- साथ झूमते हुए दिख रहे है।
ये Dance Video ‘सोनाटेक रागनी’ यूट्यूब चैनल ने 1 साल पहले ही शेयर किया है। अब तक इस Video को 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके है।