home page

Sapna Choudhary: सपना चौधरी का झन्नाटेदार डांस देख पब्लिक हुई बेकाबू, बुलाने पड़े बाउंसर्स, 57 मिलियन पार हुआ ये Video

 | 
 Sapna Choudhary: सपना चौधरी का झन्नाटेदार डांस देख पब्लिक हुई बेकाबू, बुलाने पड़े बाउंसर्स, 57 मिलियन पार हुआ ये Video 

Sapna Chaudhary Dance: हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी अपने डांस के लिए काफी मशहूर है। सपना की कातिल अदाएं और खूबसूरती हर किसी को उनका दीवाना बना देती है। 

स्टेज पर सपना अपनी कमर को ऐसा घूमाती है कि उन्हें देखकर जवान तो क्या, बूढ़े भी मदहोश हो जाते हैं। सपना चौधरी का एक ऐसा ही धमाकेदार डांस वीडियो इन दिनों यूट्यूबर पर तहलका मचा रहा है। 

इस वीडियो में सपना ने 'चस्का रेड फरारी का...' गाने पर गोल-गोल कमर मटकाते हुए डांस किया। उनके चारो तरफ बाउंसर खड़े है और उनके बीच सपना ठुमके लगाती हुई नजर आ रही है।

कोई अपने फोन में तो कोई कैमरे में सपना के डांस को कैद कर रहा है। सपना के इस वायरल वीडियो को यूट्यूब पर 57 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है। सोनोटेक रागनी चैनल ने करीब 5 साल पहले इस वीडियो को शेयर किया है। बता दें कि इस गाने के सिंगर राज मवार हैं और बोल आकाश जंगरा ने लिखे हैं।