home page

Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने 'काच्‍चे काट ले' गाने पर किया ऐसा डांस, पब्लिक हो गई बेकाबू

 | 
sapna choudhary

Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी एक बेहतरीन अदाकारा है। देश विदेश में काफी लोग उनके दीवाने हैं। चाहे वह हरियाणवी रागनी के मंच हों या टीवी का बड़ा शो 'बिग बॉस', सपना ने हर जगह अपनी कला से सबको प्रभावित किया है। हाल ही में सपना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 'काच्‍चे काट ले' गाने पर लाइव परफॉर्म कर रही हैं।

यह वीडियो 2022 में 'सपना एंटरटेनमेंट' चैनल द्वारा रिलीज किया गया था और अब तक इसे 23 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हालांकि, इस वीडियो में सपना जिस मंच पर डांस कर रही हैं, उस पर लगे बैनर से यह पता चलता है कि यह कार्यक्रम 2019 का है।

गाने 'काच्‍चे काट ले' को नरेंद्र भगाना ने गाया और इसके बोल भी उन्होंने ही लिखे हैं, जबकि संगीत इशांत राही ने दिया है। इस गाने के ऑफिशियल वीडियो में सपना चौधरी के साथ आकाश वत्‍स थे। जब सपना स्टेज पर परफॉर्म करना शुरू करती हैं और हुक स्टेप 'काच्‍चे काट ले' पर ठुमके लगाती हैं, तो दर्शक झूम उठते हैं।