Sapna Choudhary: सफेद सूट पहनकर सपना चौधरी ने किया धांसू डांस, बोली- छाती के लागा रहिये... देखें Video

 | 
 Sapna Choudhary: सफेद सूट पहनकर सपना चौधरी ने किया धांसू डांस, बोली- छाती के लागा रहिये... देखें Video 

Sapna Choudhary Dance Video: हरियाणवी एक्ट्रेस और डांसर सपना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह सफेद सूट पहनकर 'जले 2' (Jale 2) गाने पर डांस कर रही हैं। सपना की अदाओं ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है और इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।

दरअसल, यह वीडियो सपना चौधरी के किसी कार्यक्रम का है। जिसमें वह 'जले 2' गाने पर कातिलाना मूव्स करते हुए नजर आ रही हैं। जैसे ही सपना चौधरी स्टेज पर पहुंचती है, उनके फैंस उनके डांस मूव्स को अपने फोन में कैद कर लेते हैं।

वह 'जले 2' के बोल -मैं तेरी गिरी तू छुआरा मेरा... छाती के लगे रहिये ताबीज बना लूं तने.. पर गजब का डांस कर रही हैं।

जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि सपना चौधरी स्टेज पर डांस कर रही है और उनके डांस को देखने के लिए कार्यक्रम स्थल पर सैंकड़ों लोग पहुंचे हैं। सभी अपने फोन से सपना चौधरी की वीडियो बना रहे हैं।

बता दें कि सपना चौधरी का 'जले 2' गाना 25 नवंबर 2023 को रिलीज हुआ था। इसमें वह हरियाणा के एक्टर अमन जाजी के साथ नजर आई थी। दोनों का यह गाना काफी वायरल हुआ और कई दिनों तक ट्रेंडिंग में रहा था। 

WhatsApp Group Join Now


 

News Hub