Sapna Choudhary: 'मैं तेरी नचाई नाचू' पर सपना चौधरी ने यूं मटकाई पतली कमर, देखकर झूम उठा पूरा गांव
Jul 29, 2024, 00:18 IST
|
Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी के धमाकेदार परफॉर्मेस का हर कोई दीवाना है। देश ही नहीं बल्कि विदेशो में भी सपना के लाखों फैन है। यहीं वजह है कि सपना के ठुमके हजारों की भीड़ को भी झूमने पर मजबूर कर देते है। इसी बीच सपना चौधरी का एक नया वीडियो यूट्यूब पर तबाही मचा रहा है।
इस वीडियो में सपना को देखने एक नहीं, बल्कि हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। सपना चौधरी हल्के नीले रंग के सूट सलवार में स्टेज पर पहुंचती हैं और अपनी परफॉर्मेस देती है। जिसे देखते ही हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शक भी झूम उठते है। स्टेज पर भी काफी लोग मौजूद है। सपना उनके बीच ही डांस करते हुए नजर आ रही है।
इस वीडियो को 'चंदा वीडियो' नाम के चैनल ने यूट्यूब पर 6 साल पहले शेयर किया है। सपना की दीवानगी इस कदर है कि इस वीडियों को अब तक 4.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सपना चौधरी इसमें राज मवार के महशूर गाने 'मैं तेरी नचाई नाचू' पर परफॉर्म कर रही हैं।