Success Story: इस फसल की खेती ने किसान को बना दिया लखपति, हर महीने कर रहा तगड़ी कमाई

आज के समय में किसान खेती से अच्छी कमाई कर रहे हैं। आज हम आपको ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो धान-गेहूं नहीं बल्कि इस चीज की खेती से अच्छी कमाई कर रहे हैं।
 | 
इस फसल की खेती ने किसान को बना दिया लखपति

आज के समय में किसान खेती से अच्छी कमाई कर रहे हैं। आज हम आपको ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो धान-गेहूं नहीं बल्कि इस चीज की खेती से अच्छी कमाई कर रहे हैं। चकनूर निवासी रंजन कुमार 4 एकड़ जमीन में अलग-अलग तरह की सब्जी की खेती करके अच्छी कमाई कर रहे हैं। 

रंजन कुमार ने अच्छी क्वालिटी की हरी मिर्च लगाई है जिसकी मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड है। रंजन के अनुसार एक बार में 7 से 8 क्विंटल मिर्च तोड़ी जाती है। यह मिर्च 200 रुपये किलो बिक जाती है। 

मिर्च से तगड़ी कमाई कर रहा किसान
रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि वो लगभग 4 एकड़ में अलग-अलग सब्जी का खेती कर रहे हैं। बताया कि पहले धान और गेहूं का खेती करते थे। लेकिन उसमें अधिक कमाई नहीं होती था। पारंपरिक खेती को छोड़कर अब वो नगदी फसल की खेती कर रहे हैं। इससे उनकी अच्छी कमाई हो रही है।

होती है बहुत तीखी
उन्होंने 10 कट्ठा जमीन में खास किस्म का मिर्च लगाए हैं, जिसको कावेरी भी कहा जाता है। बताया कि स्थानीय भाषा में बुलेट मिर्च या लोंगिया मिर्च भी कहा जाता है। उन्होंने बताया कि यह मिर्च मार्केट में काफी महंगे दर पर बिकती है, जिससे अच्छी कमाई होता है। इस मिर्च को सब्जी में भी डाला जाता है। वहीं, कावेरी बुलेट मिर्च एक से दो पीस डालने पड़ते हैं। नहीं तो सब्जी इतनी तीखी हो जाती कि लोग सी-सी करते रह जाते हैं।

WhatsApp Group Join Now

किसान भी हो सकते हैं मालामाल
अलग-अलग राज्यों के किसानों स बात कर एक बात साफ पता चलती है कि एक्सपेरिमेंट कर कई किसान तगड़ी कमाई कर रहे हैं। जैसे रंजन कुमार सिंह को ही देख लिजिए। धान-गेहूं को छोड़ उन्होंने कुछ नया ट्राई किया और उन्हें फायदा भी हो रहा है।

News Hub