Sunita Baby Dance : सुनीता बेबी का डांस देख स्टेज पर चढ़ा ताऊ, करने लगा ऐसी हरकतें...
Sunita Baby Dance Video: हरियाणावी डांसर सुनीता बेबी (Sunita Baby)के डांस के लाखों चाहने वाले हैं। लटके-झटकों में सुनीता बेबी(Sunita Baby) सपना चौधरी से कम नहीं है। सुनीता बेबी का डांस देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ती है। उनके डांस के नौजवान से लेकर बुजुर्ग सब कायल है। सुनीता बेबी (Sunita Baby) का एक डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नोटो की बारिश होता देख सुनीता बेबी ने दिखाए हॉट मूव्स
हरियाणा की डांसर सुनीता बेबी जब मंच पर आती हैं तो सपना चौधरी से कम नहीं मटकतीं। पहले तो उछलकर लोगों को डराया और उन्हें स्टेज पर बिठाया।
जब लोगों ने थमाए 100 रुपये के नोट तो डांसर बिदक गईं। वीडियो में सारा माजरा हो गया कैप्चर।
लाखों लोग हो गए जमा
साफ दिख रहा कि 100 रुपये के नोट देखकर वो खुश नहीं थीं। सुनीता बेबी ताऊ के पास पहुंच गई और आंखों से करने लगीं सवाल।सुनीता बेबी ने ऐसा डांस की झूम उठे लोग, उन्हें देकने के लिए हजारों की भीड़ में पब्लिक जमा हो गई। उनका डांस देख पब्लिक करने लगी वाह वाह।
ताऊ क्या ताई भी बनाने लगी सुनीता बेबी के इस डांस के वीडियो। वैसे तो सुनीता फोक डांस पर जबर डांस करती हैं लेकिन इस बार उन्होंने हिन्दी गाने पर कमाल दिखाया है। उन्हें अपने फोन में हर कोई कैप्चर कर लेना चाहता था। सुनीता ने हिन्दी गाने पर इतने लटके-झटके दिखाए कि पब्लिक देखती ही रह गई।