Sunita Baby Dance Video: सुनीता बेबी ने 'एक तू एक मैं' गाने पर ऐसे लचकाई कमर, बोल्ड मूव्स देख जाग उठी बूढ़ों में जवानी
सुनीता बेबी ये एक ऐसा नाम हैं जिसे सुनते ही लोग सिहर उठते है। क्योंकि इनका डांस और इनकी अदा देख कोई भी इनके पीछे बावला हो जाएं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस समय यूट्यूब पर इनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं, जिसे अपलोड हुए अभी दो दिन ही हुए हैं।
वैसे तो आपको सोशल मीडिया पर इनके कई डांस वीडियो देखने को मिल जायेंगे। लेकिन इस वीडियो में सुनीता बेबी (Sunita Baby)काफी मासूम दिखाई दे रही है। और अपने डांस से लोगों को अपना दीवाना बना रही है। इतना ही नहीं जितनी मासूमियत इनके चेहरे पर झलक रही है उतना ही कातिल इनका डांस सामने बैठे दर्शकों का दिल लूट रहा है।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा इस वीडियो सॉन्ग का नाम एक तू एक मैं (EK TU Ek Mai) है। जितना जबरदस्त ये गाना हैं उससे ज्यादा हसीन इनकी अदाएं देखने को मिल रही है। हर बार की तरह इस बार भी डांसर सुनीता सूट सलवार पहने अपने चाहने वालों के तन बदन में आग लगा रही है।
आप इस डांसिंग वीडियो को Tashan Hariyanvi नाम के ऑफिशियल यूटयूब चैनल पर देख सकते है। जहां इस वीडियो पर काफी अच्छे लाइक्स और व्यूज मिलें हुए हैं। इतना ही नहीं इनकी मदमस्त जवानी और ठुमको को देख इनके फैंस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं।
जब भी इनका कहीं कोई स्टेज प्रोग्राम या शो होता हैं इन्हें देखने के लिए पूरे गांव और शहर के लिए जुट जाते है। ऐसी ही थोड़ी ना सुनीता डांसर ने अपनी पहचान बनाई है। आज इनके चाहने वाले लोग लाखों करोड़ो की संख्या में हैं।