Sunita Baby Dance video: सुनीता बेबी के बोल्ड डांस ने छुड़ाए लोगों के पसीने, वीडियो हो रहा वायरल

डांस से छुड़ाए पसीने
सुनीता बेबी का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है जिसे लोग बार-बार देख रहे हैं। सुनीता बेबी इस वीडियो में ‘बहु रंगीली’ (Bahu Rangeeli) गानें पर डांस कर रही हैं, जिसमें वो हरा सूट पहनकर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं। डांसर इस वीडियो में इतने कमाल के एक्सप्रेशन दे रही हैं जिसका कोई जवाब नहीं है। उनकी हर एक अदा इतनी जबरदस्त है कि लोगों के पसीने छूट जा रहे हैं।
इस बीच सुनीता बेबी का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। जहां वह एक हरियाणवी गाने खिचमा सूट पहन के चाली (Khichma Suit Pehan ke chaali)’ पर जमकर ठुमकती हुई दिख रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कैसे सुनीता बेबी ब्लैक कलर का टाइट सलवार सूट पहनकर एक से एक बोल्ड डांसिंग स्टेप करते हुए नजर आ रही है।
पूरे स्टेज पर सुनीता बेबी बेधड़क होकर डांस कर अपने आंखों के इशारे से बैठी हुए दर्शको को खूब रिझाती हुई नजर आ रही है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब सुनिता बेबी अपने डांस और हुसन से करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ है।
मिलें लाखों व्यूज
इस वीडियो को आप दर्शक Zerro King नाम के यूट्यूब म्यूजिक चैनल पर रिलीज किया गया है। जहां इस पर अच्छे खासे व्यूज और लाइक्स मिलें हुए हैं। सुनीता की वायरल हो रही इस वीडियो पर इनके फैंस भी खूब कमेंट कर इनकी तारीफें कर रहे हैं। कुछ फैंस तो ऐसे हैं जो इनकी हर एक अदा को देखने के लिए बेताब रहते हैं। शायद यही वजह हैं कि आज सुनिता बेबी को लोग सपना चौधरी से ज्यादा पसंद करते हैं।
वहीं हरियाणवी गानों की पॉपुलैरिटी भी हर दिन बढ़ती ही जा रही है। इसी कारण इनके स्टेज डांस वीडियो आए दिन वायरल हो रहे हैं। सपना चौधरी हो या फिर सुनीता बेबी बहुत सी ऐसी हरियाणवी डांसर जो अपने डांस परफॉर्मेंस को लेकर काफी मशहूर हो चुकी हैं और अच्छा खासा पैसा कमा रही है।