home page

Sunita Baby : सुनीता बेबी ने रागिनी कम्पटीशन में फाड़े सारी डांसरों के फिल्टर, डांस देख हक्का बक्का रह गए लोग

 | 
Sunita Baby Dance

Sunita Baby Dance: हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी का नाम हरियाणवी डांस इंडस्ट्री और देशभर में मशहूर है। इनका नाम सुनते ही लोगों के तन बदन में आग लग जाती है. तो सोचिए दर्शकों को डांस देखने में कितना मजा आया होगा.

अगर आप इस डांसर के फैन हैं तो हम आपको बता दें कि इस समय सुनीता बेबी का जलवा सोशल मीडिया पर हर जगह देखने को मिल रहा है. जहां इन दिनों उनका एक वायरल स्टेज डांस खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे देखकर आप अपना होश खो बैठेंगे.

दरअसल, सुनीता बेबी का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. वह गाना लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा का है।

डांसर सुनीता स्टेज पर डांस करती नजर आ रही हैं, जिसका नाम है गोरे तन से सरकटा जाए.

इतना ही नहीं इस गाने के वीडियो में उन्होंने हरे रंग का टाइट सलवार सूट पहना हुआ है. जिसमें उनका फिगर और क्लीवेज भी नजर आ रहा है. ये देखकर वहां बैठे दर्शकों की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह किस तरह नीचे झुककर दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सुनीता बेबी अपने अलग-अलग डांस स्टेप्स करते हुए कभी सिर पर तो कभी गले में दुपट्टा डालकर देसी हरियाणवी डांस करती नजर आ रही हैं. ये देखकर वहां बैठे दर्शक बेकाबू होते नजर आ रहे हैं.