विधवा भाभी पर थी देवर की गंदी नजर, बेडरूम में लगा दिया SPY कैमरा और फिर...
SPY CAM IN BHABHI BEDROOM: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां देवर ने विधवा भाभी के कमरे में गुत्प कैमरा लगाकर उसकी वीडियो बना ली और फिर आपत्तिजनक हरकतें करने लगा। जब महिला ने ये बात ससुराल वालों को बताई तो वह भी उसे प्रताड़ित करने लगे और मारपीट भी की।
2023 में हो चुकी है पति की मौत
जानकारी के मुताबिक रजबपुर थानाक्षेत्र के गांव निवासी एक किसान ने अपनी बेटी की शादी मुरादाबाद के मझौला थानाक्षेत्र के गांव निवासी युवक के साथ की थी। शादी के बाद महिला उनके तीन बच्चे हुए। लेकिन साल 2023 में महिला के पति का किसी बिमारी के चलते निधन हो गया।
बेडरूम में लगाया गुप्त कैमरा
बड़े भाई की मौत के बाद छोटा भाई अपनी विधवा भाभी पर गंदी नजर रखने लगा। घर पर भी वह महिला के साथ आपत्त्जनक हरकतें करता था। महिला का आरोप है कि देवर ने उसके कमरे में गुप्त कैमरे लगाकर उसकी वीडियो बना ली।
ससुराल वालों ने की मारपीट
जब महिला ने इसकी शिकायत ससुराल वालों से की तो वह उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। ससुराल वालों ने महिला पर दो तोला सोना और महीने के खर्च के लिए पैसे लाने का दबाव डाला। महिला ने जब मायके वालों से शिकायत की, तो ससुराल वालों ने उसे ही दोषी ठहराते हुए मारपीट की। इसके अलावा मायके वालों के विरोध करने पर उनके साथ भी मारपीट की गई।
फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी ससुर, सास, देवर व ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।