home page

मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित नाटक दो बहनें से किया समाज की कुव्यवस्था पर करारा प्रहार

जेसीडी कॉलेज ऑफ  एजुकेशन सिरसा के सभागार में हुआ नाटक मंचन 
 | 
जेसीडी कॉलेज ऑफ  एजुकेशन सिरसा के सभागार में हुआ नाटक मंचन 

mahendra india news, new delhi

K L थियेटर प्रोडक्शंस द्वारा इस वर्ष 10 सालों का सफ़र पूरे होने की खुशी में हरियाणा कला परिषद, हिसार मण्डल के संयुक्त संयोजन में चौथे अनुभाव रंग महोत्सव के अंतर्गत चल रहे दस साल दस नाटक कार्यक्रम के चौथे दिन जेसीडी कॉलेज ऑफ  एजुकेशन सिरसा के सभागार में मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित नाटक दो बहनें का मंचन हुआ। जो सप्तरंग आट्र्स के कलाकारों एवं सचिन कुमार द्वारा निर्देशित किया गया। इस दौरान जेसीडी विद्यापीठए सिरसा से कुलसचिव डॉण् सुधांशु गुप्ता बतौर मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे। 

कार्यक्रम के दौरान इस प्रस्तुत नाटक 2 बहनें बहुत ही हास्यात्मक के साथ-साथ व्यंग्यात्मक रहा। नाटक के माध्यम से दर्शकों को समाज की कुव्यवस्था जिसमें लोगों की तुलनात्मक सोच, इष्र्या, द्वेष, लालच, भ्रष्टाचार और नीचता के भावों पर कटाक्ष करते हुए समाज की कुव्यवस्था के खिलाफ  आवाज उठाने का संदेश दिया और बताया कि नेक कमाई और ईमानदारी ही इंसानियत के उत्थान के लिए सर्वोपरि है। सभी दर्शकों ने नाटक की खूब सराहना की। 


नाटक मंचन के उपरांत JCD विद्यापीठ, सिरसा से कुलसचिव डा. सुधांशु गुप्ता ने अपने वक्तव्य के माध्यम से कहा कि प्रस्तुत नाटक दो बहनें बहुत ही संदेशात्मक नाटक है, सप्तरंग आट्र्स के कलाकारों द्वारा हास्यात्मक व व्यंगतामक तरीके से समाज में व्याप्त तुलनात्मक सोच, लालच जैसी बुराइयों के खिलाफ  बेहतरीन संदेश दिया है और कहा कि केएल, थियेटर प्रोडक्शन्स को दस साल पूरे होने की खुशी में K L थियेटर प्रोडक्शन्स के निदेशक कर्ण लढा व केएल थियेटर प्रोडक्शन्स के सभी सदस्य क्लाकारों को बहुत-बहुत बधाई। 

WhatsApp Group Join Now

JCD कॉलेज ऑफ  एजुकेशन, सिरसा से डा. राजेंद्र, जेसीडी मैमोरियल (पीजी कॉलेज) सिरसा से सहायक प्राध्यापक अमरीक सिंह व जेसीडी विद्यापीठ, सिरसा से विद्यार्थी गण मौजूद रहे। नाटकों कि इसी श्रृंखला में श्री युवक साहित्य सदन सिरसा में नाटक निर्देशक कर्ण लढा द्वारा निर्देशित नाटक डीरेल्ड का मंचन होगा। चौथे अनुभाव रंग महोत्सव के अंतर्गत चल रहे दस साल दस नाटक कार्यक्रम के अंतिम दिन 23 अक्टूबर 2023 को जेसीडी विद्यापीठ, सिरसा के डा. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में समापन समारोह का कार्यक्रम रहेगा।


 जिसमें पहले सत्र में जिला स्तर पर अंतर विद्यालय संस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन रहेगा। जिसके अंतर्गत जिला भर के स्कूलों से इच्छुक विद्यार्थी, जिसमें वन एक्ट प्ले, मोनो एक्ट, गु्रप डांस, सोलो डांस, समूह नृत्य, एकल नृत्य, समूह गायन, एकल गायन, चित्र कला, रंगोली आदि में भाग ले सकते हैं। विजेता रहने वाले प्रतिभागी कलाकारों को विशेष ईनाम राशि के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। 

दूसरे सत्र में हबीब तनवीर द्वारा लिखित नाटक चरणदास चोर का मंचन होगा, जिसे नाटक निर्देशक कर्ण लढा द्वारा निर्देशित किया गया है। K L थियेटर प्रोडक्शंस के निदेशक कर्ण लढा ने बताया कि केएल थियेटर प्रोडक्शंस द्वारा JCD, रंगशाला, सिरसा में एक वर्षीय थियेटर एवं फिल्म कोर्स का विमोचन किया जायेगा। जिसके अन्तर्गत थियेटर व फिल्म क्षेत्र के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा। जो भावी कलाकारों के लिए नींव का पत्थर साबित होगा।