home page

Viral Dance: पीली साड़ी में 'फिल्‍म चंद्रावल देखूंगी'पर भाभी जी ने मचाया धमाल, 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

सोशल मीडिया पर रोजाना कई सार वीडियो वायरल होते रहते हैं इन दिनों एक हरियाणवी डांस वीडियो इंटनेट पर धूम मचा रहा है।
 | 
पीली साड़ी में 'फिल्‍म चंद्रावल देखूंगी'पर भाभी जी ने मचाया धमाल


सोशल मीडिया पर रोजाना कई सार वीडियो वायरल होते रहते हैं इन दिनों एक हरियाणवी डांस वीडियो इंटनेट पर धूम मचा रहा है। लेकिन इस बार उत्तराखंड की एक भाभीजी ने रुचिका जांगड़ के गाने 'फिल्‍म चंद्रावल देखूंगी'पर पीली साली में छत पर धमाकेदार डांस किया। इस शानदार डांस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

वीडियो में डांस कर रही महिला का नाम मेघा चौबे है। वह उत्तराखंड की रहने वाली हैं। डांस उनका शौक है। यूट्यूब पर मेघा अपना खुद का चैनल चलाती हैं। वह व्‍लॉग बनाती हैं। मशहूर हिंदी और हरियाणवी गानों पर डांस कवर भी शेयर करती हैं। मेघा ने यह डांस वीडियो अपने चैनल पर दो साल पहले शेयर किया था।

https://youtu.be/FStkTZkBbLM

वीडियो में घर के पीछे वादियों का नजारा है। छत पर पीली साड़ी और लाल ब्‍लाउज में खूबसूरत मेघा चौबे अपनी अदाओं से सबको दीवाना बना रही हैं। वीडियो पर ना सिर्फ 3 लाख व्‍यूज हैं, बल्‍क‍ि कद्रदानों के कॉमेंट्स भी हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'आप कमाल का डांस करती हैं। हर बार आपको देखता हूं तो जी करता है कि बस देखता ही रहूं।'

WhatsApp Group Join Now