डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के 100 विद्यार्थी श्रीराम पार्क, हुडा में करेंगे 100 हवन
mahendra india news, new delhi
सिरसा। डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाइन सिरसा के 100 विद्यार्थी 07 दिसंबर 2025 (रविवार) को श्रीराम पार्क, हुडा सेक्टर-20, सिरसा में एक भव्य 100 कुण्डीय हवन यज्ञ का आयोजन करेंगे। यह विशेष कार्यक्रम पूनम सूरी एवं योगी सूरी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में आयोजित हो रहा है।
विद्यालय प्राचार्य नरेंद्र सिंह दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह यज्ञ नशा मुक्त भारत के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने हेतु एक सशक्त अभियान का रूप है। नो नशा- से यश टू वेल्यूज के स्लोगन को आत्मसात करते हुए विद्यालय के 100 विद्यार्थी, संस्कृत शिक्षक बलजिन्द्र कुमार और विद्यालय के सभी शिक्षकगण के नेतृत्व में सिरसा शहर के विभिन्न स्थानों पर हवन के माध्यम से समाज को जागरूक करेंगे।
इस पवित्र एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम में सामाजिक संस्थाओं, शहरवासियों तथा अभिभावकों को भी सहभागी बनने हेतु ससम्मान आमंत्रित किया गया है, ताकि सामूहिक संकल्प से युवाओं को नशे से दूर रखने व समाज को सकारात्मक दिशा देने का संकल्प मजबूत हो सके।
