गांव चौबुर्जा के श्री शनिधाम मंदिर में 12वां विशाल शनि महोत्सव व भंडारा, भक्तों में उत्साह
| Dec 16, 2025, 13:53 IST
गांव चौबुर्जा के श्री शनिधाम मंदिर में 12वां विशाल शनि महोत्सव व भंडारा, भक्तों में उत्साह
सिरसा। श्री शनि अमावस्या के पावन पर्व पर श्री शनिदेव महाराज की विशेष अनुकम्पा से गांव चौबुर्जा के श्री शनिधाम मंदिर में 12वां विशाल शनि महोत्सव व भंडारा शनिवार 20 दिसम्बर को बड़ी धूमधाम से होने जा रहा हैं। इस सिलसिले में जानकारी देते हुए भादरा बाजार दुर्गा इंटरप्राइज से भक्त सुनील अग्रवाल ने बताया कि गांव चौबुर्जा के श्री शनि धाम मन्दिर में 20 दिसम्बर सुबह सवा 8 बजे से ही शनि शीला पर तेल स्नान आरंभ किया जाएगा और साढ़े 8 बजे मंदिर प्रांगण में हवन किया जाएगा। सुबह साढ़े 9 बजे गौ माता को भोग लगाया जाएगा । सवा 10 बजे भगवान शनिदेव की अनुकंपा से भंडारा शुरू होगा। उसके बाद दिन के समय ही साढ़े 10 बजे शनि भजनों की अमृत वर्षा होगी, जिसमें भजन गायक कलाकार योगेश शर्मा कागदाना, संदीप जसोरिया, परिवंस सिस्टर , दर्शन जी खुण्डिया द्वारा भजनों के माध्यम से शनि महिमा का गुणगान किया जाएगा। जागरण के दौरान श्री गंगा जमुना गणपति आर्ट ग्रुप के द्वारा शंकर भगवान व शनिदेव जी की झांकियों की अद्भुत प्रस्तुतियां दी जाएगी, जिसमें शनिदेव जी की झांकी और आतिशबाजी भी देखने योग्य होगी। भक्त सुनिल अग्रवाल ने सभी भक्तौ से अनुरोध किया है कि समय पर पहुंचकर पुन्य लाभ प्राप्त करें।
सिरसा। श्री शनि अमावस्या के पावन पर्व पर श्री शनिदेव महाराज की विशेष अनुकम्पा से गांव चौबुर्जा के श्री शनिधाम मंदिर में 12वां विशाल शनि महोत्सव व भंडारा शनिवार 20 दिसम्बर को बड़ी धूमधाम से होने जा रहा हैं। इस सिलसिले में जानकारी देते हुए भादरा बाजार दुर्गा इंटरप्राइज से भक्त सुनील अग्रवाल ने बताया कि गांव चौबुर्जा के श्री शनि धाम मन्दिर में 20 दिसम्बर सुबह सवा 8 बजे से ही शनि शीला पर तेल स्नान आरंभ किया जाएगा और साढ़े 8 बजे मंदिर प्रांगण में हवन किया जाएगा। सुबह साढ़े 9 बजे गौ माता को भोग लगाया जाएगा । सवा 10 बजे भगवान शनिदेव की अनुकंपा से भंडारा शुरू होगा। उसके बाद दिन के समय ही साढ़े 10 बजे शनि भजनों की अमृत वर्षा होगी, जिसमें भजन गायक कलाकार योगेश शर्मा कागदाना, संदीप जसोरिया, परिवंस सिस्टर , दर्शन जी खुण्डिया द्वारा भजनों के माध्यम से शनि महिमा का गुणगान किया जाएगा। जागरण के दौरान श्री गंगा जमुना गणपति आर्ट ग्रुप के द्वारा शंकर भगवान व शनिदेव जी की झांकियों की अद्भुत प्रस्तुतियां दी जाएगी, जिसमें शनिदेव जी की झांकी और आतिशबाजी भी देखने योग्य होगी। भक्त सुनिल अग्रवाल ने सभी भक्तौ से अनुरोध किया है कि समय पर पहुंचकर पुन्य लाभ प्राप्त करें।
