home page

CDLU SIRSA में तीन अंतर्राष्ट्रीय शोधार्थी समेत 13 शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री के लिए पात्र घोषित, देखे लिस्ट

 | 
13 researchers, including three international scholars, have been declared eligible for PhD degree at CDLU Sirsa. See list
 mahendra india news, new delhi

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलगुरु प्रोफेसर विजय कुमार ने परीक्षकों के बोर्ड व शोध समिति की अनुशंसा पर कुल 13 शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री का पात्र घोषित किया है। इन शोधार्थियों में तीन अंतर्राष्ट्रीय शोधार्थी भी शामिल है।
इसमें एक शोधार्थी शारीरिक शिक्षा विभाग, 3 शोधार्थी प्रबंधन विभाग,  2 शोधार्थी लोक प्रशासन विभाग, एक शोधार्थी विधि विभाग, एक शोधार्थी भौतिक विभाग, एक शोधार्थी पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग व चार वाणिज्य विभाग से शामिल है।


परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजकुमार सलार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर विजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित रिसर्च डिग्री कमेटी की बैठक में शारीरिक शिक्षा विभाग की पल्लवी, प्रबंधन विभाग की महक, रेनू व अंतर्राष्ट्रीय शोधार्थी अली हसन यासीन, लोक प्रशासन विभाग, की नविता व ममता, विधि विभाग का नरेंदर,  भौतिक विभाग का विपिन कुमार,  

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग का विनोद कुमार व वाणिज्य विभाग की प्रेरणा, आंचल, अंतर्राष्ट्रीय शोधार्थी अब्दुल्लाह नज्म आबेद व अंतर्राष्ट्रीय शोधार्थी मुक़दाद आबेद जासिम को पीएचडी डिग्री का पात्र घोषित किया गया है। इस अवसर पर मानविकी संकाय के डीन प्रो. पंकज शर्मा, डीन प्रो. नीलम, प्रो. आरती गौड़, प्रो. सेवा सिंह बाजवा, प्रो. राजकुमार, डॉ रजनीश, डॉ अमित सहित रिवेल ब्रांच की अधीक्षक रश्मि बब्बर तथा सहायक धर्मवीर उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now