सिरसा जिले के चौपटा क्षेत्र में 1600 शराब की पेटी, शराब बनाने की मशीन पकड़ी, पूर्व सरपंच समेत 5 काबू
Mar 22, 2025, 07:34 IST
| 
mahendra india news, new delhi
सिरसा जिले के गांव रूपाणा बिश्नोईयां में ढाणी में मिला शराब का जखीरा, गुजरात तक होती थी सप्लाई, खेतों पशुओ के नोहरे में बना रखा था गोदाम। जानकारी के अनुसार साथ ही पुलिस ने एक शराब बनाने वाली मशीन पकड़ी है। शराब पंजाब से लाई गई है। इसमें मुख्य आरोपी पूर्व सरपंच बताया गया है। आरोपित गुजरात में दो से तीन चक्कर शराब के भेज चुके हैं।
सीआईए इंचार्ज प्रेमकुमार की टीम ने घेराबंदी करके शराब लोडिड तीन गाड़िया पकड़ी और गोदाम से हुई भारी मात्रा में शराब की पेटी बरामद, लाखों रुपये की 1600 से अधिक शराब की पेटी पुलिस ने ली कब्जे में ली है। पुलिस ने पूर्व सरपंच बंसी लाल समेत पांच को गिरफ्तार किया है। पुलिस की 25 करोड़ की हेरोइन के बाद सिरसा पुलिस की दुसरी बड़ी कार्रवाई की है।