home page

नेहरू पार्क स्थित श्री हनुमंत फाउंडेशन द्वारा श्री हनुमंत चैरिटेबल अस्पताल में 256 नेत्र रोगियों की जांच, 58 आपरेशन के लिए चयनित

 | 
256 eye patients were examined at Shri Hanuman Charitable Hospital by Shri Hanuman Foundation located at Nehru Park, 58 were selected for operation
 mahendra india news, new delhi

सिरसा। नेहरू पार्क स्थित श्री हनुमंत फाउंडेशन द्वारा श्री हनुमंत चैरिटेबल अस्पताल में आंखों की जांच व आपरेशन का 275वां निशुल्क शिविर आयोजित किया गया। मुख्य परियोजना संयोजक सुमन मित्तल ने बताया कि जिला अंधता निवारण समिति के सहयोग से आयोजित शिविर का शुभारम्भ डा. सीमा पूनियां, डा. राज कुमार गुप्ता, समाजसेवी बाल किशन जिंदल, विजय मित्तल, राधा कृष्ण खेमका, भूप सिंह गहलोत, सुरेश गोयल ने मंत्रोच्चारण के साथ हनुमान की ज्योति प्रज्वलित करके किया।

सुमन मित्तल ने सभी को फाउंडेशन द्वारा प्रदान की जा रही चिकित्सीय सेवाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया। सभी ने अस्पताल द्वारा संचालित दंत चिकित्सा विभाग, रक्त जांच विभाग, दवा व अन्य विभागों का अवलोकन किया और फाउंडेशन द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि फाउंडेशन द्वारा पिछले 27 वर्षों से प्रतिदिन 125 से अधिक जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और हर माह नेत्र जांच व ऑपरेशन शिविर लगाना अत्यंत सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि मात्र 10 रुपये प्रतिदिन में दवा उपलब्धि का सेवा कार्य शायद ही कोई अन्य संस्था कर रही है। उन्होंने फाउंडेशन से जुड़े पदाधिकारियों को साधुवाद तथा शुभकामनाएं देते हुए अपनी तरफ़ से यथासम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। कैम्प में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. प्रवीण अरोड़ा, डा. महिप बंसल तथा डा. सीमा पूनिया ने अपनी टीम व सहयोगियों के साथ 256 नेत्र रोगियों की जांच की। शिविर के दौरान मोतियाबिंद से पीड़ित 58 जरूरतमंद मरीजों का निशुल्क आपरेशन के लिए चयन किया गया। इसके अलावा 92 मरीजों की नि:शुल्क मधुमेह जांच के साथ सभी नेत्र रोगियों को निशुल्क दवाइयां दी गई।

WhatsApp Group Join Now