home page

स्टे कैटल फ्री अभियान के तहत श्री गौशाला सिरसा में रखे जाएंगे 300 गौवंश: रातुसरिया

 | 
300 cattle will be kept in Shri Gaushala Sirsa under the Stay Cattle Free campaign: Ratusaria

mahendra india news, new delhi
सिरसा। स्टे कैटल फ्री अभियान के तहत शहर से जिला प्रशासन द्वारा एक बार फिर बेसहारा गोवंश को पकडऩे का अभियान शुरू किया गया है। इस बारे में श्री गौशाला सिरसा के प्रधान राजेंद्र कुमार रातुसरिया ने बताया कि इस अभियान के तहत श्री गौशाला सिरसा में करीब 100 सांडों को पकडक़र श्री गौशाला सिरसा में छोड़ा जा चुका है।

श्री गौशाला सिरसा ने शहर से 300 गौवंश को गौशाला में लेने का फैसला किया है, जिससे शहर में घूम रहे बेसहारा गोवंश से शहर वासियों को निजात मिलेगी तथा सर्दियों में इन बेसहारा गोवंश के कारण होने वाले हादसों से छुटकारा मिलेगा तथा गौवंश का भी सर्दी से बचाव होगा।  

रातुसरिया ने बताया कि प्रशासन के साथ गौशाला कमेटी की मीटिंग में श्री गौशाला सिरसा ने शहर को बेसहारा गौवंश से निजात दिलाने हेतु 300 सांडों को गौशाला में लेने का फैसला किया है, ताकि बेसहारा गौवंश से शहर वासियों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। इससे पहले जनवरी में भी श्री गौशाला सिरसा में 228 गोवंश को गौशाला में लिया था, अब तक कुल 286 गोवंश को गौशाला में लिया जा चुका है।

WhatsApp Group Join Now