home page

सिरसा जिले के 58 अनुसूचित जाति मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगा 1.11 लाख रुपये का स्कॉलरशिप लाभ

 | 
58 meritorious SC students of Sirsa district will get scholarship benefit of Rs 1.11 lakh

mahendra india news, new delhi
 शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक महत्वाकांक्षी छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत वर्ष 2025 में कक्षा 12वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को 1.11 लाख की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। शिक्षा विभाग का यह प्रयास समाज के वंचित वर्ग के होनहार विद्यार्थियों को मुख्यधारा में लाने की दिशा में एक सशक्त कदम है।

 

 

आर्थिक अभाव के कारण किसी भी प्रतिभाशाली विद्यार्थी की पढ़ाई बाधित न हो, इसी उद्देश्य से यह योजना प्रारंभ की गई है। यह छात्रवृत्ति राशि विद्यार्थियों को कॉलेज, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों, तकनीकी शिक्षा, मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं अन्य उच्च शिक्षा कार्यक्रमों में प्रवेश लेने में महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करेगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से पात्र विद्यार्थियों की सूची मांगी गई थी, ताकि योग्य विद्यार्थियों को समय पर योजना का लाभ दिया जा सके। विभाग का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा में आने वाली आर्थिक बाधाओं को दूर करना है। जिला सिरसा से कुल 58 मेधावी विद्यार्थियों का चयन इस योजना के अंतर्गत किया गया है। ये विद्यार्थी जिले के विभिन्न खंडों से संबंधित हैं। सभी पात्र विद्यार्थियों की खंडवार सूची तैयार कर विभाग को भेज दी गई है।


खंडवार चयनित विद्यार्थियों की संख्या:
खंड विद्यार्थियों की संख्या
बड़ागुढ़ा 03
डबवाली 09
ऐलनाबाद 11
नाथूसरी चौपटा 14
ओढां 07
रानियां 05
सिरसा 09
कुल 58



-यह योजना अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित करेगी तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायक सिद्ध होगी। सरकार की यह पहल शिक्षा में समान अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
-सुनीता साईं, जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा

WhatsApp Group Join Now