home page

रक्तदान शिविर लगाकर स्व. ओपी चौटाला को दी श्रद्धांजलि, शिविर में 125 लोगों ने किया स्वैच्छा से रक्तदान

 | 
A blood donation camp was organised to pay tribute to the late OP Chautala, with 125 people voluntarily donating blood

Mahendra india news, new delhi
स्व. चौ. ओमप्रकाश चौटाला (पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार) की प्रथम पुण्यतिथि पर डिंग मंडी की पुरानी अनाज मंडी में रक्तदान शिविर लगाकर श्रद्धांजलि दी गई। शिविर के आयोजक संदीप रूंडला ने बताया कि शिविर में 125 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

शिव शक्ति ब्लड बैंक की टीम रक्त संग्रहण के लिए पहुंची। भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए संदीप रूंडला ने कहा कि स्व. ओमप्रकाश चौटाला केवल एक सफल राजनेता ही नहीं थे, बल्कि सदैव प्रेरणास्रोत भी रहे। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम स्व. ओमप्रकाश ने अपना पूरा जीवन किसान, गरीब और हरियाणा के अंतिम व्यक्ति की सेवा में समर्पित कर दिया। उनके विचार, संघर्ष और सिद्धांत आज भी हरियाणा की राजनीति और समाज को दिशा दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि स्व. चौटाला द्वारा स्थापित जनसेवा, सामाजिक न्याय और शिक्षा के मूल्यों को आगे बढ़ाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देना होगा। स्व. ओमप्रकाश चौटाला की कमी हमेशा प्रदेशवासियों को महसूस होगी, लेकिन उनकी सीख और आदर्श सदैव जीवित रहेंगे। रूंडला ने कहा कि स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला का जीवन संघर्ष, अनुशासन और जनता के प्रति निष्ठा का प्रतीक रहा है। उनका सादा जीवन और मजबूत विचारधारा लोगों को व्यक्तिगत प्रेरणा के साथ-साथ जनसेवा के मार्ग पर आगे बढऩे की शक्ति देता है।

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने हमेशा सत्य, साहस और जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष करना सिखाया। उनके संस्कार, मूल्य और समाज के प्रति उनकी संवेदनशीलता हमें जीवनभर दिशा देती रहेगी। इस मौके पर मिलाप पचार, कृष्ण दहिया, रोमिल, नितन, विजय, मोनू बागड़ी, सुरेंद्र खीचड़, सुरेंद्र खीचड़, शैलेंद्र गोदारा व किसान पेस्टीसाइड कर्मचारी उपस्थित थे।