home page

सिरसा में महाराजा शूरसैनी जयंती को धूमधाम से मनाने को लेकर मीटिंग में बनाई रूपरेखा

 | 
A blueprint was prepared in the meeting to celebrate Maharaja Shursaini Jayanti with great pomp in Sirsa

 mahendra india news, new delhi
सिरसा। सैनी सभा ट्रस्ट की मीटिंग सैनी सभा धर्मशाला में प्रधान नरेंद्र सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मीटिंग में आगामी 20 दिसंबर को महाराजा शूरसैनी जयंती को हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। प्रधान नरेंद्र सैनी ने सभी पदाधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद जयंती को लेकर सभा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई।

उन्होंने बताया कि 20 दिसंंबर की सुबह 8.15 बजे हवन यज्ञ किया जाएगा, 9.15 बजे विचार गोष्ठी होगा और 11.15 बजे भंडारे का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महाराजा शूरसैनी की जयंती कार्यक्रम में बढ़चढक़र भाग लेने के लिए समाज के लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जयंती कार्यक्रम में समाज के उत्थान संबंधी अनेक घोषणाएं भी की जाएगी।

इस मौके पर संरक्षक लीलाधर सैनी, संरक्षक विजयपाल सैनी, पूर्व प्रधान साधुराम सैनी, सचिव अमीचंद सैनी, ईश्वर सैनी पूर्व उपप्रधान (सहसचिव), बृजलाल सैनी पूर्व प्रधान, रमेश सैनी पूर्व प्रधान, विशाल सैनी उपप्रधान, विजयपाल सैनी दहिया खजांची, जसंवत सिंह सैनी, बनवारी लाल सैनी तंवर, विवेक सैनी, महेंद्र कुमार सैनी, रमेश कुमार सैनी चौहान, उमेश सैनी, कुलदीप सैनी, कमल सैनी सहित सैनी सभा के सदस्य व समाज के गणमान्यजन उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now