home page

सीडीएलयू में युवा कल्याण निदेशालय के तत्वाधान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

 | 
A colourful cultural programme was organised at CDLU under the aegis of the Directorate of Youth Welfare
 mahendra india news, new delhi

मकर संक्रांति के अवसर पर सीडीएलयू प्रांगण में युवा कल्याण निदेशालय के तत्वाधान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीडीएलयू के कुलसचिव डॉ सुनील कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। डॉ सुनील कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में कार्यरत सफाई कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी विश्वविद्यालय की शान है। मुख्य अतिथि द्वारा विश्वविद्यालय के कंस्ट्रक्शन ब्रांच के सफाई कर्मचारियों, माली, सुरक्षा कर्मचारियों आदि को गर्म वस्त्र व मिठाई का वितरण किया गया।


विश्वविद्यालय सभागार के बाहर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलसचिव डॉ सुनील कुमार ने मकर संक्रांति की परंपराओं एवं संस्कृति के महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस तरह के आयोजन को युवाओं को अपनी सांस्कृतिक विरासत से रूबरू करवाने वाला बताया। कुलसचिव ने युवाओं को अपने परंपरागत उत्सवों और सांस्कृतिक विरासत के महत्त्व को समझाया। उन्होंने कहा कि वे स्वयं को भाग्यशाली समझते हैं कि उन्हें इसी विश्वविद्यालय में शिक्षक हैं और उन्हें बतौर कुलसचिव भी कार्य करने का अवसर मिला है।

उन्होंने कहा कि वे विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. विजय कुमार के दिशा निर्देशन में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने के लिए तत्परता से कार्य करेंगे।  इस मौके पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन भी हुआ जो हरियाणवी, पंजाबी व राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत रही। युवा कल्याण निदेशक डॉ मंजू नेहरा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

WhatsApp Group Join Now

कार्यक्रम के आयोजन में प्रतिभागियों के अलावा एनसीसी कैडेट्स ने भी अपना योगदान दिया। इस अवसर पर डीन अकादमिक अफेयर्स प्रोफेसर सुशील कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजकुमार सलार, डीन यूएसजीएस प्रो. एम के किदवाई, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. राजकुमार, जनसम्पर्क निदेशक डॉ अमित, डॉ रविंद्र, डॉ. सुखविंदर व सहायक युवा कल्याण निदेशक राजेश छिकारा, सहायक रवि सहित टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।