सिरसा में सैन समाज का होगा सम्मेलन, ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल होंगे मुख्य अतिथि
mahendra india news, new delhi
राष्ट्रीय नाई महासभा के नेतृत्व में आगामी 5 जनवरी को हिसार रोड स्थित रॉयल हवेली में सैन समाज का भव्य सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष विजय सैन और जिला अध्यक्ष रमन भाटी ने रॉयल हवेली में बैठक करते हुए रुपरेखा तैयार की। इस सम्मेलन में ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे। उनके साथ हारे का सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान मनीष सिंगला विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
मनीष सिंगला का सैन समाज के प्रति विशेष लगाव और उनके द्वारा समाज के मान-सम्मान के लिए हमेशा खुले रखे गए द्वार इस सम्मेलन को और भी भावुक और महत्वपूर्ण बना रहे हैं। विजय सैन और रमन भाटी ने बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सैन समाज की एकजुटता को प्रदर्शित करना, समाज की समस्याओं और अधिकारों पर चर्चा करना, युवाओं को शिक्षा और राजनीति के प्रति जागरूक करना, समाज के गौरवशाली इतिहास से नई पीढ़ी को रूबरू कराना हैं।
विजय सैन ने कहा कि प्रदेश में कोई चुनावी माहौल नहीं हैं, उसके बावजूद सिंगला परिवार का सैन समाज का इस स्तर पर सहयोग करना, अपने आप में मिसाल हैं। रॉयल हवेली में होने वाले इस प्रोग्राम के लिए सिरसा ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों से भी भारी संख्या में लोगों के पहुँचने की उम्मीद है।
समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि यह सम्मेलन सैन समाज के सामाजिक और राजनीतिक भविष्य के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। मनीष सिंगला ने इस मौके पर कहा कि सैन समाज सदैव सिंगला परिवार के दिलों में रहा हैं और सिंगला परिवार ने हमेशा इस समाज को सर्वोपरि रखा हैं। 5 जनवरी होने वाला सम्मेलन भाईचारे की मिसाल कायम करेगा। इस मौके पर निजी सचिव हरपिंदर शर्मा , योगेश बिज़ारनिया सहित सैन समाज के अनेक पदाधिकारी मौजूद थे ।
