हरियाणा के इस शहर में सौ करोड़ की राशि से बनेगा फ्लाईओवर, ट्रैफिक जाम समेत अन्य परेशानी से मिलेगा छुटकारा

 | 
A flyover will be constructed in this city of Haryana with an amount of Rs. 100 crores, it will provide relief from traffic jam and other problems
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सड़कों का जाल से बिछा हुआ है। वहीं शहरों के अंदर जाम की स्थिति से निटाने के लिए फ्लाईओवर का भी निर्माण किए जा रहे हैं। धारूहेड़ा में दिल्ली जयपुर हाईवे पर हीरो चौक और सालावास कट पर जल्द फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। इस पर करीबन 100 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। इसमें हाईवे पर ड्रेनेज सिस्टम भी शामिल है। एनएचएआई की ओर से एक कंपनी को 2 वर्ष के लिए टेंडर दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार यह काम संभवत: वर्ष 2027 में पूरा हो जाएगा। फ्लाईओवर के निर्माण के बाद न केवल यातायात जाम से छुटकारा मिलेगा बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।

आपको बता दें कि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कापड़ीवास के पास हीरो चौक और सालावास कट पर गड़ियों के भारी आवागमन से हादसे हो रहे हैं। हालांकि,दुर्घटनों पर काबू पाने के लिए एनएचएआई ने दोनों जगहों पर बैरिकेड्स लगाकर कट को बंद कर दिया है।

-प्रकाश तिवारी, डिप्टी मैनेजर, एनएचएआई ने बताया कि एनएचएआई ने हाईवे पर हीरो चौक, सालावास कट, पंचगांव और राठीवास कट पर फ्लाईओवर बनाने का फैसला लिया है। इसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। इनका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।