home page

राज्य कमेटी के फसलों को लागू करवाने के लिए जिला स्तरीय मीटिंग में बनाई रूपरेखा

 | 
A framework was prepared in the district level meeting to implement the crops of the State Committee

 mahendra india news, new delhi
सिरसा। ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन की राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग में लिए गए निर्णयों को लागू करवाने को लेकर सिटी यूनिट व सब यूनिट की जिला स्तरीय मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग की अध्यक्षता मीतचंद चावला व कनीराम ने संयुक्त रूप से की। मंच संचालन लखबीर सिंह ने किया। मीटिंग में एसएस बेदी व बाबूलाल सरबटा ने संयुक्त रूप से बताया कि हाईकोर्ट ने प्रदेशभर में कार्यरत अनुबंधित कर्मचारी, जो 10 सालों से अधिक सेवाएं कर चुके हंै, को नियमित करने का आदेश दिया था,

लेकिन वर्तमान सरकार कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर इस संबंध में कोई संज्ञान नहीं ले रही है, जिससे कर्मचारी वर्ग में रोष है। उन्होंने बताया कि अगर सरकार ने जल्द इस संबंध में कोई संज्ञान नहीं लिया तो यूनियन आगामी संघर्ष का बिगुल बजाने को मजबूर होगी। इस मौके पर अशोक कुमार, शिशपाल नेहरा, ताराचंद, राजेश भाकर, अजय पासी, ललित सोलंकी, मनमोहन, चानण राम, जगतार, जसकरण, विनोद गिर, आत्माराम, दयानंद, विजेंद्र उपस्थित थे।


राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग में ये लिए गए निर्णय:
राजेश भाकर व मदनलाल कंबोज ने बताया कि राज्य कार्यकारिणी की 10 जनवरी को रोहतक में हुई मीटिंग में निर्णय लिया गया कि 15 जनवरी 2026 को जींद में होने वाली संयुक्त कन्वेंशन में राज्य कमेटी के सभी नेता भाग लेंगे। 19 जनवरी 2026 को जिला मुख्यालय पर सर्व कर्मचारी संघ के (नोटिस दिवस) प्रदर्शन में बिजली के साथी भाग लेंगे और उसी दिन प्रदर्शन के बाद पूरे प्रदेश में आगामी कार्यक्रमों की तैयारी के लिए सर्कल कार्यकारिणी की मीटिंग करेंगे। इसी प्रकार 22 जनवरी 2026 को पूरे प्रदेश में यूनिट स्तरीय 11 बजे से 4 बजे तक भूख हड़ताल की जाएगी,

WhatsApp Group Join Now

जिसमें उस यूनिट के पदाधिकारी भूख हड़ताल पर बैठेंगे और सब यूनिटों के साथी सहयोग करेंगे। 29 जनवरी 2026 को 11 बजे से 4 बजे तक सर्कल स्तरीय भूख हड़ताल की जाएगी, जिसमें सर्किल कार्यकारिणी के साथी (सर्कल सचिव) यूनिटों के प्रधान, सचिव व कैशियर भूख हड़ताल पर बैठेंगे। वहीं 2 फरवरी 2026 को रोहतक जोन के चीफ  कार्यालय पर भूख हड़ताल की जाएगी, जिसमें संबंधित जोन की चीफ  कमेटी के साथी भूख हड़ताल पर बैठेंगे और उसे जोन के सभी सर्किलों के सभी पदाधिकारी प्रदर्शन में पहुंचेंगे। उसी दिन यमुनानगर थर्मल के चीफ  कार्यालय पर संबंधित चीफ  कमेटी भूख हड़ताल पर बैठेगी।