SIRSA में ठेके से 3 हजार रुपए व दो मोबाइल फोन छीना-झपटी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 युवक मात्र 12 घंटों में काबू
सिरसा.....पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए रहे "ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन अभियान" के तहत कार्रवाई करते हुए सिरसा जिला ऐलनाबाद थाना पुलिस ने गांव मैहना खेड़ा के एक शराब ठेके पर तैनात सैल्जमेन से 3 हजार रुपए व दो मोबाइल फोन छीना-झपटी की वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने मात्र 12 घंटों में गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया है ।
ऐलनाबाद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रगट सिंह ने बताया कि ऐलनाबाद क्षेत्र में स्थित गांव मैहना खेड़ा में शराब ठेके पर कार्यरत सैल्जमेन राजेश कुमार पुत्र उम्मेद निवासी नकटाया,जिला बिहार हाल,गांव मेहना खेड़ा जिला सिरसा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दोपहर के समय गांव में बने शराब ठेके के बाहर लगी लोहे की जाली का गेट तोड़ कर पांच नौजवान युवक अंदर ठेके के अंदर घुसे और सैल्जमेन 3 हजार रुपए व दो मोबाइल फोन छीन कर मौके से फरार हो गए ।
ऐलनाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर थाना ऐलनाबाद में छीना-झपटी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । जांच के दौरान ऐलनाबाद थाना की एक टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त छीना-झपटी के गिरोह के पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया ।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अरुण पुत्र विनोद कुमार,अजय उर्फ हरिया पुत्र मदनलाल, करण पुत्र हरिश्चंद्र, मलकीत सिंह पुत्र राजकुमार, साहिल पुत्र दलबीर निवासियां गांव कुत्ताबढ़ रानियां के रुप में हुई है । थाना प्रभारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर छीना-झपटी की राशि व मोबाइल फोन बरामद कर लिए है । उन्होंने बताया की गिरफ्तार किए गए 5 आरोपी नशा करने के आदि है,और नशे की पूर्ति के लिए अक्सर छीना-झपटी व चोरी की वारदात को अंजाम देते है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है ।
