home page

क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी की अच्छी पहल: हादसे का शिकार हुए लिपिक के परिजनों को भेंट की सहयोग राशि

 | 
A good initiative by the Clerical Association Welfare Society: A donation was presented to the family of the clerk who died in the accident

Mahendra india news, new delhi
सिरसा। ट्रेजरी विभाग में कार्यरत लिपिक कुलदीप की सडक़ हादसे में हुई मृत्यु व बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी हिसार एवं सिरसा द्वारा शुक्रवार को मृतक के परिजनों को हांसी में 3 लाख 11 हजार की सहयोग राशि भेंट की गई। यह पहल संगठन की एकजुटता, संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी का सशक्त उदाहरण है।

इस अवसर पर हिसार एसोसिएशन से जिला प्रधान जितेंद्र श्योराण, राज्य उपप्रधान अनिल ग्रेवाल, जिला वरिष्ठ उपप्रधान उषा एवं मीडिया प्रभारी सुशील सोनी तथा सिरसा एसोसिएशन से जिला प्रधान साहिल बागड़ी, राज्य महासचिव सतीश ढाका एवं बिन्टू खनगवाल व रोडवेज विभाग से पूर्व कैशियर सुनील गुज्जर उपस्थित रहे।

पदाधिकारियों ने कुलदीप के परिवार को भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी संगठन उनके साथ मजबूती से खड़ा रहेगा और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उसके निवारण हेतु क्लेरिकल एसोसिएशन सदैव तत्पर रहेगी। पदाधिकारियों ने कहा कि यह सहयोग सभी साथियों के सामूहिक योगदान से संभव हुआ है और यही संगठन की वास्तविक ताकत है। एसोसिएशन का विश्वास है कि संगठन के रहते हुए कोई भी साथी या उसका परिवार स्वयं को असहाय या असुरक्षित महसूस न करे, एक के दुख में सभी साथ हंै। अंत में हिसार एवं सिरसा एसोसिएशन ने सभी सहयोगी साथियों का आभार व्यक्त किया।
फोटो:


 

WhatsApp Group Join Now