home page

रॉयल हवेली में राष्ट्रीय नाई महासभा स्थापना दिवस पर हुआ भव्य सम्मेलन

 
A grand conference was held at Royal Haveli on the foundation day of Rashtriya Barber Mahasabha
 | 
 A grand conference was held at Royal Haveli on the foundation day of Rashtriya Barber Mahasabha

mahendra india news, new delhi
सिरसा। हिसार रोड स्थित रॉयल हवेली में राष्ट्रीय नाई महासभा का 22वां स्थापना दिवस भव्य सम्मेलन कर मनाया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद गांधी की अध्यक्षता में हुए इस सम्मेलन में देश भर से नाई समाज के लोगों ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में समाज की एकजुटता, राजनीतिक भागीदारी और युवाओं के उत्थान पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम की शोभा ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने बढ़ाई, वहीं समाज सेवी मनीष सिंगला ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत कर समाज के सेवा कार्यों की सराहना की। इस मौके पर सैन समाज के लोग काफ़ी संख्या में मौजूद रहे और समाज के उत्थान पर चर्चा की गई। इस मौके पर प्रो गणेशी लाल ने कहा कि नाई समाज का इतिहास बेहद गौरवशाली और सेवाभाव से भरा रहा है।

समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की धारा पहुँचानी अनिवार्य है। शिक्षा और एकता ही वह चाबी है, जिससे हम समाज को सशक्त बना सकते हैं। आज के इस सम्मेलन का उद्देश्य केवल चर्चा करना नहीं, बल्कि समाज के भीतर उस आत्मविश्वास को जगाना है जिससे वे राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा सकें। मनीष सिंगला ने इस मौके पर कहा कि किसी भी समाज की उन्नति उसके सेवा भाव और संगठित होने पर निर्भर करती है। राष्ट्रीय नाई महासभा जिस तरह से अपने लोगों को जोड़ने का कार्य कर रही है,

WhatsApp Group Join Now

वह सराहनीय है। हमारा ट्रस्ट हमेशा समाज के जरूरतमंद वर्गों के साथ खड़ा है और हम नाई समाज के युवाओं और परिवारों की हर संभव सहायता के लिए तत्पर रहेंगे। जब समाज एक मंच पर आता है, तभी व्यवस्था परिवर्तन संभव होता है। हालांकि पहले के समय में नाई ही रिश्ते करवाते थे, क्योंकि लोगों का इन पर हमेशा से विश्वास रहा हैं। मनीष सिंगला ने कहा कि नाई समाज के बिना किसी भी समाज का उत्थान नहीं हो सकता।

नाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद गांधी ने कहा कि नाई समाज की राजनीतिक भागीदारी भी होनी चाहिए और इसलिए लिए प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने इस दिशा में सिंगला परिवार से सहयोग की उम्मीद भी जताई। महासभा के प्रदेशाध्यक्ष विजय सैन के प्रयासों से हुए इस भव्य सम्मेलन में सहयोग के लिए महासभा पदाधिकारियों ने हृदय की गहराइयों से प्रो. गणेशी लाल का आभार व्यक्त किया। साथ ही, मनीष सिंगला जी का धन्यवाद भी किया, जिन्होंने विशेष उपस्थिति दर्ज करवाकर हमारे उत्साह को दोगुना किया।

आप सभी की उपस्थिति ने इस प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाया है। महासभा आने वाले समय में समाज के अधिकारों के लिए और भी मजबूती से आवाज बुलंद करेगी। इस मौके पर निजी सचिव हरपिंदर शर्मा, योगेश बिज़ारनिया, गुज्जर सभा के प्रधान सांवरमल गुज्जर, अग्रवाल सभा के प्रधान जेपी गुप्ता, नगर परिषद चेयरमैन वीर शांति स्वरूप, ईश्वर गंगवा, नवीन ठाकुर, अशोक, नवरत्न टांक, नारू , सपना सैन , ममता सैन, सत्यनारायण, कुलदीप, रामभगत, सुरेश, कुलदीप, डॉक्टर जगतपाल, डॉक्टर नीरू सैन, महेंद्र, राजेंद्र सरोज, योगेंद्र योगी, पुरषोत्तम सैन, महिपाल भी मौजूद थे।