home page

गांव अरनियांवाली में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के उपलक्ष्य में निकाली भव्य कलश यात्रा

 | 
A grand Kalash Yatra was taken out in village Arniyanwali on the occasion of the musical Shrimad Bhagwat Katha

mahendra india news, new delhi
सिरसा। गांव अरनियांवाली स्थित गोपाल गोवंश गौशाला में 14 से 22 जनवरी तक आयोजित की जा रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के उपलक्ष्य में बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कथा संबंधी जानकारी देते हुए गौशाला प्रधान बृजलाल माहेश्वरी ने बताया कि सुबह 10.15 बजे कथावाचक जयदेव दाधिच (धोतड़ वाले) कथा से पूर्व कलश यात्रा का विधिवत शुभारंभ राधा कृष्ण मंदिर से किया।

इस यात्रा में गांव से सैंकड़ों महिलाओं व बेटियों ने धार्मिक वेशभूषा में सिर पर आम पत्तों व नारियल से सजी जल से भरी मटकी लेकर पूरे गांव की परिक्रमा लगाई। गोशाला प्रधान बृजलाल माहेश्वरी ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा के वाचन से गांव में सुख समृद्धि आती है और ग्रामीण बड़े ही श्रद्धा भाव से गोवंश के लिए कथा के दौरान दान पुण्य का कार्य करते हैं।

उन्होंने बताया कि गुरुवार 15 जनवरी को सुबह 11.15 बजे से 3.15 बजे तक कथावाचक जयदेव दाधिच (धोतड़ वाले) अपनी मधुर वाणी से कथा का वाचन करेंगे। 22 जनवरी, गुरुवार को सुबह 10.15 बजे कथा के विश्राम पर हवन यज्ञ व प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा। उन्होंने सभी धर्म प्रेमी सज्जनों से आह्वान किया कि समयानुसार कार्यक्रम में आकर कथा श्रवण कर पुण्य के भागी बनें। इस मौके पर उपप्रधान श्यामलाल कड़वा, सरपंच कृष्ण खोथ, राजेंद्र नंबरदार, मदन डूडी, महावीर नेहरा, रामकुमार खोथ, रामचंद्र लांबा, काशी राम खोथ, विनोद वर्मा, चतुर्भुज डूडी, जयदेव स्वामी, अश्विनी, राजेंद्र कड़वा, भागाराम सुथार, विनोद सोनी, भीम बराला, मदन खोथ सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now