home page

सतलुज पब्लिक स्कूल, बहावदीन में राष्ट्रीय विजय के उपलक्ष्य में भव्य रोड शो का आयोजन

 | 
A grand road show was organised at Satluj Public School, Bahawadeen to commemorate the national victory
mahendra india news, new delhi
सिरसा सतलुज पब्लिक स्कूल, बहावदीन द्वारा हैंड-टू-हैंड नेशनल चैंपियनशिप में विद्यार्थियों की शानदार जीत के उपलक्ष्य में एक भव्य विजय रोड शो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के होनहार खिलाड़ियों अमृतवीर सिंह, कार्तिक, प्रिंस, नवजोत एवं विशाल को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया।

इस गौरवपूर्ण उपलब्धि को और भी विशेष बनाते हुए, अमृतवीर सिंह, कार्तिक एवं प्रिंस का चयन जर्मनी में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय हैंड-टू-हैंड प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह चयन उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है।

रोड शो में विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे क्षेत्र में हर्ष, गर्व और प्रेरणा का वातावरण देखने को मिला। विजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत कर उन्हें विद्यालय की शान बताया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक श्रीमती ऋतु जैन ने सभी विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि ऐसे छात्र विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और यह सिद्ध करते हैं कि परिश्रम से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

विद्यालय ने खिलाड़ियों की सफलता के लिए खेल प्रशिक्षक श्री सुरजीत सिंह के अथक परिश्रम, कुशल प्रशिक्षण और मार्गदर्शन की विशेष सराहना की। साथ ही विद्यालय की ओर से सुश्री अनीता सैनी को उनके सहयोग और प्रोत्साहन के लिए विशेष धन्यवाद दिया गया।

सतलुज पब्लिक स्कूल, बहावदीन सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, खेल भावना और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है