home page

हरियाणा के सिरसा जिले से दिल दहला देने वाली वारदात, 4 साल की बच्ची की किडनैपिंग के बाद कर दी हत्या

 | 
A horrifying incident took place in Haryana's Sirsa district, where a 4-year-old girl was kidnapped and murdered
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा जिले में बड़ी वारदात की घटना हुई है। जिस सुनकर रूह कांप जाएगी। जिला के गांव रामपुरा बिश्नोईयां में करीबन चार वर्ष की मासूम बच्ची की किडनैपिंग के बाद मर्डर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बच्ची का शव बुधवार सुबह के समय गांव के बाहर एक छोटी माइनर में पड़ा मिला। इस घटना के बाद बच्ची के घर पर मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्ची की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है 

इस घटना की सूचना मिलते ही डबवाली की एसपी निकिता खट्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। बताया जा रहा है कि मृत बच्ची नूर मंगलवार शाम को अपने घर के बाहर खेलते वक्त लापता हो गई थी। इसके बाद स्वजनों ने काफी तलाश की, लेकिन जब बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला तो इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की।

पुलिस जांच में मालूम हुआ कि मोरीवाला गांव निवासी संजय मंगलवार को रामपुरा बिश्नोईयां में अपनी बहन के घर आया हुआ था। शाम करीबन साढ़े 4 से 5 बजे के बीच नूर घर के बाहर खेल रही थी। संजय ने अपनी 14 वर्षीय भांजे से कहा कि बच्ची को बाइक पर बैठाकर बस अड्डे तक ले आओ, उसे चीज दिला देंगे। भांजा नूर को मोटरसाईकिल पर आगे बैठाकर बस अड्डे पर ले आया, जहां संजय मौजूद था। इसके बाद संजय तीनों को बाइक पर बैठाकर गांव से बाहर चला गया।

WhatsApp Group Join Now


इसके बाद कुछ दूरी पर जाकर संजय ने अपने भांजे को यह कहकर उतार दिया कि वह थोड़ी देर में आ जाएगा। वह बच्ची को लेकर गांव झूठीखेड़ा की ओर चला गया। इधर, शाम होने पर नूर की दादी ने उसकी तलाश शुरू की। स्वजनों ने पड़ोसी किशोर से भी पूछताछ की, लेकिन डर के कारण उसने उस समय कुछ नहीं बताया। बाद में पुलिस को सूचना दी गई।


सीसीटीवी फुटेज से लगेगा पता 
घटना के बाद से पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने गांव और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में किशोर अपने मामा संजय के साथ बाइक पर बच्ची को लेकर जाते दिख रही है। इसके बाद पुलिस ने किशोर से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने पूरी घटना बता दी और बताया कि मामा उसे रास्ते में उतारकर बच्ची को लेकर चला गया था।


पुलिस ने किया आरोपी गिरफ्तार
डबवाली सदर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बच्ची का शव गांव के बाहर बुधवार सुबह के समय एक छोटी माइनर में पड़ा मिला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी संजय को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया है कि बच्ची को ले जाने के बाद वह अपने गांव मोरीवाला लौट गया था और डर के कारण खेतों के बाग में छिप गया था।

जानकारी के अनुसार फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। इस दर्दनाक घटना ने सिरसा जिला को ही नहीं प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है और मासूम की मौत से हर आंख नम है।