नाथूसरी चौपटा थाना क्षेत्र में जड़ी बूटी बेचने के नाम पर बुजुर्ग व्यक्ति को 18 हजार की चपत लगाने वाला व्यक्ति काबू
SIRSA SP दीपक सहारन के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की नाथूसरी चौपटा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति से 18 हजार रुपए छीना-झपटी की वारदात को अंजाम देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है ।
नाथूसरी चौपटा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि गांव बकरियांवाली निवासी बनवारी लाल ने पुलिस को दी शिकायत में बतलाया कि गांव रूपवास में सेम नाले के नजदीक हिस्से पर खेती बाड़ी करता हूं । पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि बीती 9 सितंबर 2025 को मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति आया और उसे जड़ी बूटी व नग बेचने का झांसा देकर बैठा लिया । कुछ सामान लेकर मैंने उसे पैसे देने चाहे तो उक्त व्यक्ति ने मेरा पैसों से भरा हुआ पर्स छीन लिया और मोटरसाइकिल लेकर मौका से फरार हो गया ।
थाना प्रभारी ने बताया की पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना नाथूसरी चौपटा में छीना-झपटी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । जांच के दौरान नाथूसरी चौपटा थाना की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी संजू पुत्र जरनैल सिह निवासी वार्ड न. 11 सपेरा बस्ती पहेवा जिला कैथल को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह सपेरा जाति से आता है और अपने परिवार का गुजारा करने के लिए जड़ी बूटी व नग बेचने का काम करता हूं मेरी नियत खराब होने की वजह से मैंने छीना-झपटी की वारदात को अंजाम दिया था । नाथूसरी चौपटा थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर उसकी निशान देही पर वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व छीनी गई राशि बरामद कर ली गई है । उन्होने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है ।
