home page

हरियाणा के हिसार में असम की नाबालिग के साथ दुष्कर्म, काम करने के लिए शहर आई थी पीड़िता, छिपकर बचाई जान

 | 
 हरियाणा के हिसार में असम की नाबालिग के साथ दुष्कर्म, काम करने के लिए शहर आई थी पीड़िता, छिपकर बचाई जान

Haryana News : हरियाणा के हिसार में असम की नाबालिग से सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। असम का रहने वाला आरोपी युवक अपने दोस्त और उसके साथ नाबालिग लड़की को काम दिलाने के बहाने हिसार के एक गांव लेकर आया था।

 इसके बाद आरोपी युवक असम से आए दोस्त को शराब पिलाई। उसके सो जाने के बाद एक व्यक्ति के साथ मिलकर नाबालिग लड़की से दरिंदगी की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

काम के बहाने बुलाया था गुवाहाटी
पुलिस को दी शिकायत में नाबालिग पीड़िता ने बताया कि वह असम की रहने वाली है। मेरे माता-पिता मंदबुद्धि है। लगभग 3 साल पहले असम में ही एक युवक से मेरी जान पहचान हो गई। उसकी जान पहचान हिसार में काम करने वाले असम के युवक से थी। 

आरोपी रोहिम बादशा ने मेरे दोस्त को काम दिलवाने के बहाने गुवाहाटी बुलाया। मेरे दोस्त की जान पहचान होने के कारण वह भी अपने दोस्त के साथ 4 जुलाई को अपने माता पिता को बिना बताए गुवाहाटी आ गई।

खेत लेकर गए थे आरोपी

पीड़िता ने बताया कि 6 जुलाई को शाम के समय आरोपी रोहिम बादशा ने हमें काम दिलाने का लालच देकर ट्रेन में अपने साथ बैठा लिया। 8 जुलाई को वह, उसका दोस्त और रोहिम बादशा सुबह दिल्ली पहुंच गए। रोहिम बादशा ने दिल्ली में किसी से फोन पर बात की और हमें बस में बैठाकर हिसार ले आया। वहां से हम बस के द्वारा एक गांव में शाम को पहुंचे। पीड़िता ने बताया कि गांव के बस स्टैंड पर बलवंत नाम का व्यक्ति हमें मिला जो हमें खेत में ले गया।

WhatsApp Group Join Now

दो लोगों ने दिया घटना को अंजाम

शिकायत में बताया गया कि बलवंत व रोहिम बादशा ने रात को मिलकर उसके दोस्त को शराब पिला दी। मेरे दोस्त को नशा हो गया। जो नशे के कारण झोपड़ी के बाहर सो गया। वहीं आरोपी बलवंत व रोहिम बादशा ने दोनों ने दुष्कर्म किया। 

आरोपी पानी लाने के लिए चले तो वह पीछे से छुपकर भाग गई और पास में एक फैक्ट्री में गई। वहां पर एक बुजुर्ग आदमी व एक औरत को आपबीती बताई। वह वहां पर रात को सो गई। सुबह इसके बाद आदमपुर थाने में जाकर आरोपी रोहिम बादशा और बलवंत के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।