home page

हरियाणा में सरपंच की पत्नी की मौत के मामले में हत्या का केस दर्ज, एसआईटी करेगी मामले की जांच

 | 
A murder case has been registered in Haryana in the death of a Sarpanch's wife; an SIT will investigate the matter
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश में युमनानगर जिला के गांव शामपुर के सरपंच जसबीर राठी की पत्नी बलजिंद्र कौर की संदिग्ध मौत की गुत्थी सात दिन के बाद भी नहीं सुलछी है, लेकिन अब पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। इस मामले की तफ्तीश के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी गई है। 


अस्पताल के अंदर पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सकोंं की टीम को मृतका 47 वर्षीय बलजिंद्र कौर के सिर में चोट मिली, लेकिन इस चोट से यह स्पष्ट नहीं हुई है। इसलिए पुलिस ने विसरा व अन्य सेंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे हैं। विधायक रेणू बाला के नेतृत्व में सरपंच जसबीर राठी व अन्य परिजन एसपी कमलदीप गोयल से मिले। परिजनों की मांग पर एसपी कमलदीप गोयल ने एसआईटी गठित की है। इसके साथ ही मंगलवार को हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

यह है मामला
24 दिसंबर 2026 की रात्रि को करीबन दस बजे बलजिंद्र कौर का शव घर के पास पशुबाड़े में बनी पानी की हौदी में मिला था। मुंह पानी की हौद के अंदर व पैर बाहर लटके हुए मिले थे। परिजनों के मुताबिक बलजिंद्र बुधवार रात्रि 9 बजे पशुबाड़े में पशुओं को देखने गई थी।

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद जब काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश की। इस दौरान पाया कि बलजिंद्र कौर पशु बाड़े में पानी की हौदी में औंधे मुंह गिरी हुई है। उसके मुंह पर चोट के निशान भी मिले। इसी के साथ ही उसकी चूड़ी पास में ही टूटी मिली।

बताया जा रहा है कि पास में पैरों के निशान भी थे। जिससे मृतका द्वारा मौत से पहले संघर्ष किए जाने की आशंका जताई गई। साथ ही पास में चारपाई पर टोपी, मोबाइल व चप्पल मिले थे। पशुबाड़े की बिजली बंद थी।