home page

बाबा प्रीतम सिंह की 14वीं बरसी पर गुरुद्वारा चिल्ला साहब में कार्यक्रम आयोजित

 | 
A program was organized at Gurdwara Chilla Sahib on the 14th death anniversary of Baba Pritam Singh

mahendra india news, new delhi
 ‘ब्रह्म ज्ञानी सद जीवे नहीं मरता’ ऐसे महान संत सचखंड वासी संतकार सेवा के पुंंज थे कार सेवा गुरुद्वारा चिल्ला साहिब के जत्थेदार बाबा प्रीतम सिंह, जिन्होंने 1958 से लेकर 2012 तक अनथक कार सेवा के माध्यम से इलाका की संगतों द्वारा ना केवल गुरुद्वारा चिल्ला साहिब, गुरु गोबिंद सिंह गुरुद्वारा सिरसा में, गांव माधोसिंघाना में, नोहर में कबूतरसर तथा साहवा राजस्थान में गुरुद्वारा नानक टिल्ला का निर्माण करवाया।

अपितु वहां संगतों के रहने, लंगर का प्रबंध करने के साथ-साथ शिक्षण संस्थाओं के रूप में गुरु गोबिंद सिंह खालसा हाई स्कूल, गुरु नानक पब्लिक स्कूल का भी निर्माण करवाया। ऐसे संत अविनाशी होते हंै और आज भी संगतों के दिल, दिमाग एवं कर्म में, आत्मिक तौर पर जीवित है। यह शब्द कार सेवा चिल्ला साहिब के मौजूदा जत्थेदार कार सेवा गुरुद्वारा चिल्ला साहिब ट्रस्ट सिरसा के चेयरमैन बाबा जगतार सिंह ने बाबा प्रीतम सिंह की 14वीं बरसी पर सिरसा जिला, हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान, हिमाचल से आई संगत के विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कही।

आत्मिक भोजन के रूप में संगत को कथा के माध्यम से ज्ञानी हरविंद्र सिंह गंगानगर वालों ने गुरबाणी से संगतों को निहाल किया। वहीं रागी ढाडी जत्थों ने भी गुरबाणी का गुणगान किया। स. मनजिंद्र सिंह सिरसा पर्यावरण कैबिनेट मंत्री दिल्ली सरकार विशेष रूप से उपस्थित हुए और पूर्व जत्थेदार के नाम पर कार सेवा गुरुद्वारा चिल्ला साहिब ट्रस्ट द्वारा संचालित बाबा अजीत सिंह चैरिटेबल अस्पताल के कार्यों का निरीक्षण किया और उन्होंने अपने निजी कोष से अस्पताल में आंखों की जांच के लिए मशीनें, उपकरण उपलब्ध करवाए और अस्पताल में अन्य सेवाओं के साथ-साथ इस सेवा की भी शुरूआत की।

WhatsApp Group Join Now

मनजिंद्र सिंह सिरसा ने भविष्य में भी अस्पताल में हर प्रकारके सहयोग का आश्वासन दिया। अलग-अलग गांवों की संगतों ने इस पावन अवसर पर लंगर-भंडारे की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर उनके साथ ट्रस्ट के पदाधिकारी बाबा बेअंत सिंह साहवा से, बाबा नरेंद्र सिंह, सुरेंद्र ङ्क्षसह विर्क सरपंच, अरविंद्र सिंह वधवा वकील तथा सेवादार निर्मल सिंह, तरनदीप सिंह, गुरमेज सिंह, लखविंद्र सिंह, जगराज सिंह, करण सिंह उपस्थित थे।


मेडिकल जांच शिविर में 600 से अधिक मरीजों की हुई जांच:
इस मौके पर अस्पताल के प्रशासक जतिंंद्र सिंह मिलाप ने बताया कि आयोजित मेडिकल जांच कंैप में डा. एसपी सिंह, डा. महीप बंसल, डा. राजेंद्र सिंह सरां, डा. शरणदीप भुल्लर, डा. मंजू गर्ग, डा. जितेंद्र चीमा, निहारिका भाटिया ने अपनी बहुमूल्य सेवाएं देते हुए 600 से अधिक मरीजों की जांच की। कार सेवा गुरुद्वारा चिल्ला साहिब ट्रस्ट की ओर से मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गई। इस अवसर पर वरदान चेरिटेबल ब्लड बैंक की टीम ने लगाए गए रक्तदान शिविर में 150 से अधिक संगतों ने रक्तदान किया।