home page

अरनियांवाली के स्वामी विवेकानंद स्कूल में कानूनी धाराओं पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

 | 
A quiz competition based on legal sections was organised at Swami Vivekananda School, Arnianwali
mahendra india news, new delhi

चौपटा खंड के गांव अरनियांवाली में स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल, अरनियांवाली में संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न कानूनी धाराओं पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. निशा गुप्ता, प्रिंसिपल, स्वामी विवेकानंद स्कूल अरनियांवाली रहीं। कार्यक्रम के समन्वयक श्याम मंदिर पूनिया रहे।

news

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता इंटर-हाउस स्तर पर आयोजित की गई, जिसमें सभी हाउस की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मंगल पांडे हाउस की टीम ने प्राप्त किया। टीम  का  नेतृत्व निशा कड़वा ने किया तथा टीम में शिया बाना, जीवनधारा, कृतिका और हिमानी शामिल थीं।

द्वितीय स्थान स्काउट हाउस की टीम ने प्राप्त किया, जिसमें कुंतला नेहरा , कृष, भावना, निकिता और कनिष्का शामिल रहीं। कार्यक्रम के दौरान निशा गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में ज्ञान, निर्णय क्षमता, तर्क शक्ति तथा संविधान एवं कानून से संबंधित जागरूकता को बढ़ाती हैं। इससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना का विकास होता है। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए किया गया।

WhatsApp Group Join Now