home page

हरियाणा में अटूट प्रेम की एक ऐसी दास्तां आई सामने, हर किसी की आंखें नम, पति के दस मिनट बाद पत्नी की भी मौत

 | 
A tale of unbreakable love emerged in Haryana, leaving everyone teary-eyed. The wife died ten minutes after her husband
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश के अंदर अटूट प्रेम की एक ऐसी दास्तां सामने आई है। जिसे सुनकर हर किसी की आंखें नम हो गई। प्रदेश के अंबाला में पति की मौत के 10 मिनट पर बाद पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। महिला अपने पति की मौत का सदमा सहन नहीं कर पाई और रोते-रोते पति के सीने पर सिर रखकर अपने प्राण भी त्याग दिए।  स्वजनों के पहुंचने के बाद रविवार को दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया जाएगा।


जानकारी के अनुसार एक वृद्ध दंपती की मौत ने साथ जीने-मरने की कसम को हकीकत में बदल दिया। पति की मौत के मात्र 10 मिनट के बाद ही पत्नी ने भी अपने पति के सीने पर सिर रखकर प्राण त्याग दिए। 

बताया जा रहा है कि 75 साल के डॉ. वीरेंद्र नाथ जैन लंबे वक्त से शुगर की बीमारी से जूझ रहे थे। इस दौरान शनिवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद पति की मौत की खबर सुनते ही 65 साल की पत्नी आशा देवी बेहोश हो गईं। वह जोर-जोर से रोते हुए अपने पति के शव पर गिर पड़ी और महज 10 मिनट के भीतर ही उनकी भी धडक़नें थम गईं।

अकेले रहते थे दंपती
जानकारी के अनुसार डॉ. वीरेंद्र के दो बच्चे हैं। बेटी विवाहित है, जबकि बेटा गुरुग्राम की एक कंपनी में मैनेजर के पद पर तैनात है। घर पर बुजुर्ग दंपती अकेले ही रहते थे। पड़ोसियों के अनुसार दोनों के बीच अटूट प्रेम था और अंत वक्त में भी वे एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ पाए। पति-पत्नी के शव रखे देख पूरे एरिया में शोक की लहर है। स्वजनों के पहुंचने के बाद रविवार को दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now