home page

सिरसा में जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत, माता पिता गये थे घर बाहर

 | 
 सिरसा में जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत, माता पिता गये थे घर बाहर 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा जिला के अंदर युवक ने जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार डबवाली के मुन्नावाली गांव में एक युवक की कीटनाशक पीने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ने गलती से खांसी की दवा समझकर जहरीला पदार्थ निगल लिया था। पुलिस मामले में जांच के लिए जुटी हुई है। अभी युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार युवक के माता पिता कही बाहर गये हुए थे। जबकि पत्नी खेत में थी। पुलिस जांच में जुटी हुई है। 

सिरसा में युवक युवती ट्रेन के नीचे आए, युवक की मौत, लडक़ी भी गंभीर

कालांवाली रेलवे पुल के पास एक युवक व युवती ट्रेन के नीचे आ गये है। इस घटना में युवक की मौत हो गई। जबकि लडक़ी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे सहारा क्लब के सदस्यों ने एंबुलेंस की सहायता से नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।  युवक की पहचान करीब 25 वर्षीय मनप्रीत सिंह निवासी गांव खतरावां व युवती की पहचान करीब 23 वर्षीय सुखप्रीत कौर गांव पक्का शहीदां है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 


सिरसा बंठिडा रेलवे मार्ग के बीच कालांवाली पुल के समीप रात्रि करीबन दो बजे बंठिडा से सिरसा आ रही जम्मू कटडा ट्रेन के नीचे युवक युवती आ गये। जानकारी के अनुसार युवक की पहचान गांव खतरावा व युवती की पहचान गांव पक्का शहीदा के रूप हुई है, हादसे में युवक की मौत हो गईं व युवती घायल बताई जा रही है जिसको रेफर किया गया है, रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। 

WhatsApp Group Join Now

कालांवाली रेलवे पुल के पास एक युवक व युवती ट्रेन के नीचे आ गये है। इस घटना में युवती की मौत हो गई। जबकि लडक़ी गंभीर रूप से घायल हो गई।